चौकिए नहीं। यह विभागीय प्रक्रिया है जो आम जनता की समझ के परे है। विभाग ने टेंडर 3000 फीट पीसीसी सड़क का निकाला। जिसका शिलान्यास 23 अक्टूबर को मंत्री जोबा माझी ने किया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 28 Nov 2021 07:38 AM (IST)
रमेश सिंह, मनोहरपुर : चौकिए नहीं। यह विभागीय प्रक्रिया है, जो आम जनता की समझ के परे है। विभाग ने टेंडर 3000 फीट पीसीसी सड़क का निकाला। जिसका शिलान्यास 23 अक्टूबर को मंत्री जोबा माझी ने किया। वहीं ठेकेदार के साथ विभाग ने 3280 फीट पीसीसी सड़क के निर्माण करार किया। लेकिन विभागीय कनीय अभियंता आलोक कुमार की मानें तो उनका कहना है कि 4000 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण होना है। क्या सही है, क्या नहीं यह तो विभाग ही बता सकता है। लेकिन अखबार में जो टेंडर प्रकाशित हुआ था, उसमें सड़क की लंबाई 3000 फीट ही अंकित थी। तीनों बिंदुओ में स्थानीय जनता को समझ में यह नहीं आ रहा है कि मूल टेंडर सड़क का निर्माण यानी शिलान्यास स्थल से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू क्यों नहीं हुआ। यह पूरा मामला लघु सिंचाई विभाग का है। सड़क निर्माण की लागत 52 लाख 87 हजार रुपये है। शिलान्यास के तीन माह की अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करना है लेकिन शिलान्यास के एक माह बाद कार्य शुरू हुआ है।
सड़क निर्माण की लंबाई क्या होगी यह स्पष्ट नहीं है।
संत अगस्तीन कालेज मोड़ से गोपी स्टोर तक 3000 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री जोबा माझी ने किया था। जिसका शिलापट कालेज मोड़ में लगा हुआ है। वहीं कनीय अभियंता के अनुसार 4000 फीट सड़क बननी है। जिसमें कालेज मोड़ से गोपी स्टोर तक की सड़क के अलावा ब्रांच सड़क का भी निर्माण होना है, पर कार्य में लगे ठेकेदार का कहना कि उन्हें 3280 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य करना है। जिसकी लंबाई में देवी मंदिर से हरलालका की बाउंड्रीवाल भी जुड़ी है। ठेकेदार का तर्क है कि देवी मंदिर से पावरोटी फैक्टरी रेल क्षेत्र तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। घर के पास से शुरू कराया काम ठेकेदार मूल सड़क निर्माण कार्य छोड़ पहले अपने घर की सड़क का निर्माण करा रहे हैं। जबकि यह सड़क पहले से पीसीसी है। सिर्फ कुछ दूर तक कीचड़ है। ऊपर से स्थानीय लोग पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड भी नहीं देख पा रहे हैं। पीसीसी पर पीसीसी सड़क बनाने की चल रही तैयारी
टेंडर के अनुसार पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की लंबाई पूरी करने के लिए पुरानी पीसीसी सड़क पर पुन: पीसीसी सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। शायद इसी के चलते मुख्य सड़क का निर्माण कार्य छोड़ ठेकेदार द्वारा पहले ब्रांच सड़क को बनाने का काम शुरू किया गया। 4000 फीट लंबी बनेगी पीसीसी सड़क : आलोक कुमार मनोहरपुर में लघु सिचाई विभाग से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क निर्माण कार्य के विभागीय कनीय अभियंता आलोक कुमार का कहना है कि संत अगस्तीन कालेज मोड़ से गोपी स्टोर तक 4000 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण होना है। जिसमें ब्रांच सड़क भी शामिल है। वर्तमान में जिस सड़क का निर्माण चल रहा है, वह ब्रांच सड़क है। शिलापट में 3000 फीट अंकित होने पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के आदेश पर ऐसा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।