Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डीआरएम ने किया मंडल रेलवे सामाग्री प्रदर्शनी हॉल का उदघाटन

चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने डीआरएम कार्यालय परिसर मंडल रेलवे सामाग्री प्रदर्शनी हॉल का उदघाटन किया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:18 PM (IST)
Hero Image
डीआरएम ने किया मंडल रेलवे सामाग्री प्रदर्शनी हॉल का उदघाटन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने डीआरएम कार्यालय परिसर मंडल रेलवे सामाग्री प्रदर्शनी हॉल का उदघाटन किया। समारोह में रेलवे में दैनिक रूप से इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उत्पादकों की प्रदर्शनी इस हॉल में स्थाई रूप से रखी गई एवं उसका प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन के पश्चात नए आगुंतक उत्पादक निर्माताओं को प्रत्येक प्रदर्शित सामग्री के संबंध में तथा उसके उत्पादन करने एवं संबंधित एजेंसी से पंजीकृत कराने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई और उनका उत्साहव‌र्द्धन बढ़ाने के लिए भी मार्गदर्शन किया गया तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने के मार्ग को प्रश्स्त करने में सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया। वहीं सीनियर डीएमएम अरूप डे ने बताया कि रेलवे में डब्लूएजी इंजन, लिंक हाफमैन बुस (एलएचबी) कोच, इलेक्ट्रोनिक इंटर लाकिंग प्रणाली में लगने वाले आधुनिक उपकरणों का मेंटेनेंस मंडल में किया जाता है। मेंटेनेंस के दौरान खराब उपकरणों को हटाकर उसकी जगह नए उपकरणों को लगाया जाता है। वहीं कई उपकरण को केवल एक ही कंपनी पूरे भारत वर्ष में बनाकर सप्लाई करती है। कभी सप्लाई में कमी के कारण मेंटेनेंस कार्य में उपकरण उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। ऐसे में मेंटेनेंस कार्य करने में विलंब होता है। इस वजह से चक्रधरपुर रेल मंडल का प्रयास है कि लोकल स्तर पर प्रदर्शनी में रखे गए उपकरणों का अगर कोई एजेंसी रेलवे के मानक के अनुसार उत्पादन करता है। तो रेलवे उनसे उपकरणों की खरीदारी कर सकती है। ऐसे में एक एजेंसी के उपर उपकरणों की सप्लाई का भार कम होगा समय पर मेंटेनेंस के दौरान उपकरण उपलब्ध होगा। मौके पर सीनियर डीएमएम अरूप डे, सीनियर डीओएम भास्कर, सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन अनूप पटेल, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हिरतस सहित दर्जनों की संख्या में रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें