Move to Jagran APP

Train Cancelled : झारखंड के इन स्टेशनों से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, कइयों का बदला रूट; देखें लिस्ट

चक्रधरपुर मंडल में दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 जून को मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के डाउन ग्रिड को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) तलाईपल्ली माइंस लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से 24 से 30 जून तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Thu, 13 Jun 2024 10:30 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 10:30 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 जून को मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं 3 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

वहीं रेलवे ने 15 जून को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 08183 टाटानगर-पटना स्पेशल को टाटानगर स्टेशन से दोपहर 01:20 बजे की जगह दोक घंटे लेट से यानी दोपहर 03:20 बजे पटना के लिए रवाना करेगी।

ये ट्रेनें रद्द रहेगी

  • 15 जून को ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगी।
  • 15 जून को ट्रेन नंबर 08697/08698 पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगी।
  • 15 जून को ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगी।
  • 15 जून को ट्रेन नंबर 08174/08173 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी

15 जून को ट्रेन नंबर 13301/13302 धारबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

15 जून को ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल का परिचालन पुरुलिया स्टेशन तक होगा। वहीं, रेक ट्रेन नंबर 08174 पैसेंजर स्पेशल के रूप में पुरुलिया से आसनसोल के बीच चलेगी।

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द रहेंगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के कोतरलिया रेलवे स्टेशन के डाउन ग्रिड को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) तलाईपल्ली माइंस लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

यह नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 24 से 30 जून तक किया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।

साथ ही रेलवे ने 6 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 2 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाएगी। वहीं रेलवे ने तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को साढे तीन घंटे रिशिडि्यूल कर चलाने की घोषणा कर दी है।

ज्ञात हो कि रद्द ट्रेनें उसी दिन या फिर दूसरे दिन चक्रधरपुर रेल मंडल होकर गुजरती है। लंबी दुरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

  • 24 से 29 जून तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 से 30 जून तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 से 30 जून तक टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 से 30 जून तक इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 जून को संतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 जून को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी रद्द

  • 25 एवं 29 जून को सिकंदराबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 28 जून एवं 02 जुलाई को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन नंबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 29 जून को संतरागाछी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01 जुलाई को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 28 जून को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 30 जून को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 25 से 30 जून तक हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 जून से 02 जुलाई तक पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24, 25, 28 एवं 29 जून को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 12101 कुर्ला-हावड़ा सुपर डिलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी 
  • 26 जून से 01 जुलाई तक हावड़ा से चलने वाली 12102 हावड़ा-कुर्ला सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेन शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी

25 से 30 जून तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 08861/ 08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच अप व डाउन में रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें देरी से रवाना होगी

  • 24 एवं 25 जून को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • 26 जून को पूरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • 25 एवं 26 जून को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 03 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 24 से 29 जून तक हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर मुंबई को जाएगी।
  • 26 जून से 01 जुलाई तक मुंबई से चलने वाली ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर हावड़ा तक जाएगी।
  • 26 जून एवं 27 जून को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-टिटलागढ़- झारसुगुड़ा होकर शालीमार तक जाएगी।
  • 28 जून एवं 29 जून को शालीमार से चलने वाली ट्रेन नंबर 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर पोरबंदर तक चलेगी।
  • 24 जून एवं 28 जून को हटिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा- टिटलागढ़- रायपुर होकर पुणे जाएगी।
  • 26 एवं 30 जून को पुणे से चलने वाली ट्रेन नंबर 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर- टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर हटिया जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मचा सियासी बवाल, बोले- दो-दो डिप्टी सीएम सहित...

Jharkhand विधानसभा चुनाव से पहले CM सोरेन का बड़ा एलान, इन विभागों में होगी भर्ती; अधिकारियों को इस बात पर हड़काया


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.