Move to Jagran APP

खासजामदा मिडिल स्कूल में जागरण जल सेना तैयार कर रही सोख्ता

खासजामदा उत्क्रमित मिडिल स्कूल में जागरण जल सेना ने जल संरक्षण की शुरुआत कर दी है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 30 Jul 2019 06:38 AM (IST)
Hero Image
खासजामदा मिडिल स्कूल में जागरण जल सेना तैयार कर रही सोख्ता

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : खासजामदा उत्क्रमित मिडिल स्कूल में जागरण जल सेना ने जल संरक्षण की शुरुआत कर दी है। जन सेना ने स्कूल में सोख्ता निर्माण करना शुरू किया है। जल सेना ने सोमवार को बरसात व चापाकल से बेवजह बहकर जाने वाले पानी को रोकने के लिए सोख्ता बनाने की बात कही। जागरण जल सेना में सोनाली चतोंबा, अनिता मारला, रूपा कुमारी, प्रीति उरांव, आसमुनी बोबोंगा, राजा कुम्हार, बादल गोप, हिमांशु गोप, आरिम गोप, बिसू नायक को शामिल किया गया है। जागरण जल सेना की ओर से जल संचय के लिए की जाने वाली गतिविधि की देखरेख की जिम्मेवारी नोडल शिक्षक देव नारायण मारंडी को मिली है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमल कुमार रथ ने कहा कि प्रत्येक प्राणी का जीवन आधार जल ही है। शायद ही ऐसा कोई प्राणी हो जिसे जल की आवश्यकता न हो। सहायक शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार ने बताया कि मानव अपने स्वास्थ्य, सुविधा, दिखावा व विलासिता को दिखाने के लिए अमूल्य जल की बर्बादी करने से नहीं चूकता है। पानी का इस्तेमाल करते हुए हम पानी की बचत के बारे में एक बड़ी चूक कर देते हैं। परिणामस्वरूप अधिकांश जगहों पर जल संकट की स्थिति पैदा हो चुकी है। यदि हम अपनी आदतों में थोड़ा सा भी बदलाव कर लें तो पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।