Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी, झारखंड से गुजरने वाली चार ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल और खड़गपुर मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनों में एक अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। वहीं शम्भू स्टेशन में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को 15 मई को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 15 May 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी, झारखंड से गुजरने वाली चार ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों और खड़गपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों में 15 से 17 मई तक एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने का निर्णय लिया है ताकि यात्रियों की भीड़ से निपटा जा सके और आराम से सफर कर सकें।

इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

  • 16 मई को 12222 हावड़ा-पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी थर्ड कोच लगेगा।
  • 15 मई को 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी एसी दुरंतो एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच लगेगा।
  • 15 से 17 मई तक ट्रेन नंबर 12837 हावडा पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
  • 16 मई को ट्रेन नंबर 18014 बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगा।

आज जलियांवाला बाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

वहीं, अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले शम्भू स्टेशन में चल रहें किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली टाटानगर-अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का परिचालन 15 मई को परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 15 मई को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट, चंढीगढ, न्यू मोरिंडा, सरहिंद, सानेवाल स्टेशन होते हुए अमृतसर तक जाएगी।

वहीं, 15 मई को अमृतसर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेवाल, चंढीगढ, अंबाला कैंट होते हुए 16 मई को टाटानगर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- 

ED और CBI की क्यों जरूरत? CM हिमंत ने सबकुछ कर दिया स्पष्ट; बताया कहां-कहां से मिलेंगे और पैसे

रेलवे में होने जा रहा बड़ा बदलाव, महिला जवान संभालेंगी ट्रेनों में सुरक्षा की कमान; जून से होगी नई शुरूआत

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें