Jharkhand Train Cancelled: झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें 28 सितंबर तक रहेगी कैंसिल, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट
Jharkhand Train News चक्रधरपुर रेल मंडल में प्री-एनआई और एनआई कार्यों के कारण 32 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। 6 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 4 ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन और ओरिजिनेशन किया गया है। 15 ट्रेनों को सेक्शन में कंट्रोल कर चलाया जाएगा और 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को रीशेड्यूल किया जाएगा। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। Jharkhand Cancelled Train: चकधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में 07 से 27 सितंबर तक प्री-एनआई और 28 सितंबर को एनआई का कार्य किया जाएगा। प्री एनआई और एनआई कार्य के दौरान रेलवे खड़गपुर आदित्यपुर थर्ड रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ने का कार्य करेगी।
इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 32 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियाें में रद करने की घोषणा कर दी है। जबकि 06 एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 04 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।
वहीं, रेलवे 15 ट्रेनों को 45 मिनट से 01 घंटे तक सेक्शन में कंट्रोल कर चलाएगी और 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को एक से तीन घंटे तक रिशिड्यूल कर चलाया जाएगा। पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी:
- ट्रेन नंबर 08133/08134 टाटा-गुआ-टाटा मेमू 07 से 28 सितंबर तक रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाखाना -टाटा- बरकाखाना पैसेंजर 07 से 28 सितंबर तक रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08697/08698 झाड़ग्राम - पुरुलिया - झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल 07 से 28 सितंबर तक रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18602/18601 हटिया -टाटा- हटिया एक्सप्रेस 16 , 17 , और 19 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08145/08146 टाटा- राउरकेला - टाटा मेमू 16 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08147/08148 टाटानगर - बदामपहाड़ - टाटानगर मेमू 16 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18051/18052 बदामपहाड़ - राउरकेला एक्सप्रेस- बदामपहाड़ एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18049/18050 शालीमार - बदामपहाड़- शालीमार एक्सप्रेस 22 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18183/18184 टाटानगर - बक्सर - टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08155/08156 टाटा-गुआ-टाटा पैसेंजर 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा - बड़बिल - हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08123/08124 टाटानगर - बड़बिल - टाटानगर पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08161/08162 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 08196/08195 हटिया -टाटा- हटिया मेमू 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 12871/22862 हावड़ा-टिटलागढ/कंटाबांजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
15 सितंबर काे अजमेर स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18010 अजमेर - सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल, आद्रा, मिदनापुर, खड़गपुर होकर सांतरागाछी स्टेशन तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
18 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति - सांतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चक्रधरपुर, चांडिल, आद्रा, मिदनापुर, खड़गपुर होकर सांतरागाछी स्टेशन तक चलेगी।
इस ट्रेन का परिचालन चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी। 27 सितंबर को आरा स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल, कांड्रा, सिनी स्टेशन होकर दुर्ग तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन चांडिल, टाटा, सिनी स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
27 सितंबर को दुर्ग स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सिनी, कांड्रा, चांडिल स्टेशन होकर आरा तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सिनी, टाटानगर, चांडिल स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।28 सितंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12222 हावड़ा - पुणे दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग खड़गपुर, मिदनापुर, चांडिल, कांड्रा, चक्रधरपुर होकर पुणे तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन खड़गपुर से टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
27 सितंबर को सिलघाट टाउन स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन - तांबरम नागांव एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जोयचंडी पहाड़, आद्रा मिदनापुर, हिजली होकर तांबरम तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन जोयचंडी पहाड़, पुरूलिया, टाटानगर, हिजली स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी:
- 07 से 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटा- इतवारी - टाटा एक्सप्रेस का परिचालन इतवारी से बिलासपुर स्टेशनों तक होगा। टाटा- इतवारी - टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 07 से 28 सितंबर तक बिलासपुर - टाटानगर- बिलासपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
- 07 से 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 08173/08174 आसनसोल - टाटानगर - आसनसोल पैसेंजर का परिचालन पुरूलिया स्टेशनों तक होगा। आसनसोल - टाटानगर - आसनसोल पैसेंजर का परिचालन 07 से 28 सितंबर तक पुरूलिया - टाटानगर - पुरूलिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
- 07 से 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 13511/13512 टाटानगर - आसनसोल - टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया स्टेशनों तक होगा। टाटानगर - आसनसोल - टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन 07 से 28 सितंबर तक पुरूलिया - आसनसोल - पुरूलिया स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
- 16, 17, और 19 से 28 सितंबर तक ट्रेन नंबर 13301/13302 धनबाद - टाटा - धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। धनबाद - टाटा - धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन 16, 17, और 19 से 28 सितंबर तक आद्रा - टाटा - आद्रा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।