मानव तस्करी का शिकार हुई नाबालिग दो साल बाद दिल्ली से हुई बरामद, परिवार ने 3 महीने पहले दर्ज कराई थी शिकायत
पिछले दो साल से लापता सारंडा के दुईया गांव की रहने वाली 16 साल की नाबालिग युवती पेलोंग लागुरी को पुलिस ने नई दिल्ली के पश्चिम विहार से बरामद कर लिया है। 26 मार्च 2023 को परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के तीन महीने के अंदर युवती की सकुशल बरामदगी नई दिल्ली से पुलिस ने की है।
By Shravan PandeyEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 25 Jun 2023 06:13 PM (IST)
संवाद सूत्र, पश्चिमी सिंहभूम: पिछले दो साल से लापता सारंडा के दुईया गांव की रहने वाली 16 साल की नाबालिग युवती पेलोंग लागुरी को पुलिस ने नई दिल्ली के पश्चिम विहार से बरामद कर लिया है। 26 मार्च 2023 को परिजनों ने युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के तीन महीने के अंदर युवती की सकुशल बरामदगी नई दिल्ली से पुलिस ने की है।
नाबालिग को परिवार को सौंपा गया
बरामद युवती को थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा महिला पुलिस के सहयोग से दिल्ली से चाईबासा ले आये और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है। बाल कल्याण समिति ने जरूरी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर युवती के परिजनों को थाना बुलाकर प्रभारी की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया। अपनी बेटी को पाकर परिजन काफी खुश हुए। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार जताया।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में दिल्ली गई थी महिला टीम
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा के नेतृत्व में एक महिला पुलिस की टीम दिल्ली भेजी थी। नई दिल्ली में युवती जिस व्यक्ति के घर में काम कर रही थी, उसके खिलाफ भी पुलिस ने नई दिल्ली में केस दर्ज किया है।दो साल पहले का है मामला
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले पेलोंग लागुरी को छोटानागरा थाना क्षेत्र निवासी मंदरु चाम्पिया एवं गुदड़ी थाना क्षेत्र निवासी अलवीश तोपनो ने मिलकर मानव तस्करी के जरिये दिल्ली भेज दिया था। उसके बाद से परिजन परेशान थे। पेलोंग एवं उसके परिजन के बीच कोई संवाद नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत परिजनों ने छोटानागरा थाना में किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।