Lok Sabha Election 2024 : पति को याद कर जोबा मांझी ने दाखिल किया नामांकन, CM चंपई से लेकर कल्पना सोरेन तक रहीं मौजूद
Lok Sabha Election 2024 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के महा गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जोबा अपने दिवंगत पति शहीद देवेंद्र माझी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नामांकन के लिए चाईबासा पहुंची। इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ इत्यादि उनके साथ मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के महा गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने नामांकन दाखिल की। नामांकन से पूर्व कांग्रेस भवन चाईबासा से पदयात्रा खूंटकटी मैदान तक सभी पहुंचे। इसके बाद महा गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने से पहले पति को दी श्रद्धांजलि
जन-जन के दिलों में बसने वाले जनप्रिय नेता मेरे दिवंगत पति वीर शहीद देवेन्द्र माझी जी के आशीर्वाद और आप सबों के अपार स्नेह एवं समर्थन के साथ आज नामांकन के लिए अपने आवास से चाईबासा के लिए प्रस्थान कर रही हूं। जोहार
वीर शहीद देवेन्द्र माझी अमर रहें।
झारखण्ड के शहीदों को नमन। pic.twitter.com/3eIoJeXqjf
— Joba Majhi (@JobaMajhi) April 23, 2024
सीएम से लेकर कल्पना सोरेन तक रहीं मौजूद
इस दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ शामिल थे। इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होना है।जोबा को प्रत्याशी बनाकर JMM ने खेला बड़ा दांव
सिंहभूम संसदीय सीट जनजाति बहुल है और जोबा खुद संताल जनजाति समुदाय की हैं। ऐसे में जोबा को प्रत्याशी बनाकर झामुमो ने बड़ा दांव खेला है। इस सीट पर जोबा की जीत सुनिश्चित करने के लिए सीएम चंपई सोरेन निरंतर प्रयासरत हैं।उन्होंने 13 से लेकर 16 अप्रैल तक कुल चार दिनों तक सरायकेला विधानसभा का मैराथन दौरा किया। 13 एवं 14 को आदित्यपुर, 15 अप्रैल को राजनगर तथा 16 अप्रैल को सरायकेला के विभिन्न क्षेत्रों का उन्होंने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद भी किया। इस दौरान उन्होंने जोबा का खूब समर्थन किया। ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अर्जुन मुंडा और कालीचरण मुंडा कल करेंगे नामांकन, इस सीट पर हैं दोनों आमने-सामनेLok Sabha Election 2024: पति से इतनी अमीर हैं गीता कोड़ा, पांच साल में एक करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई संपत्ति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।