Astha Special Train से झारखंडवासी पहुंचेंगे अयोध्या धाम, इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी चार जोड़ी गाड़ियां
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 29 जनवरी से लेकर 29 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियों में 8 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला ले लिया है। आठ जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों में से चार जोड़ी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों से होकर अयोध्या तक जाएगी।
रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। अयोध्या धाम में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 29 जनवरी से लेकर 29 फरवरी के बीच विभिन्न तिथियों में 8 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय ले लिया है। 8 जोड़ी आस्था स्पेशल ट्रेनों में से चार जोड़ी ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर एवं चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों से होते हुए अयोध्या तक जाएगी।
29 जनवरी व 19 फरवरी को टाटा से दर्शननगर तक चलेगी आस्था स्पेशल
रेलवे ट्रेन नंबर 08019 टाटा दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी व 19 फरवरी को करेगी। वहीं वापसी में दर्शननगर टाटा आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 जनवरी और 21 फरवरी को होगा। ट्रेन नंबर 08019 टाटा दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी व 19 फरवरी की सुबह टाटानगर स्टेशन से सुबह 11:50 बजे खुलेगी और दर्शन नगर स्टेशन दूसरे दिन सुबह 03:20 बजे पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में दर्शननगर टाटा आस्था स्पेशल दर्शन नगर स्टेशन से 31 जनवरी और 21 फरवरी की सुबह 08:00 बजे खुलेगी और उसी दिन टाटानगर स्टेशन रात 11:00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 स्लीपर कोच लगे हाेंगे और यह ट्रेन 758 किलोमीटर की दूरी 15:30 घंटे में पूरी करेगी।
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
टाटानगर, चांडिल, पुरूलिया, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, गोमो, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन,सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, जौनपुर, अकबरपुर, दर्शननगर।
5 फरवरी को टाटानगर होकर चलेगी हावड़ा अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08023 हावड़ा अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन 5 फरवरी की रात 08:00 बजे हावड़ा स्टेशन से खुलेगी और टाटानगर स्टेशन रात 11:45 बजे और अयोध्या स्टेशन दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर 03:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या हावड़ा आस्था स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी बुधवार की रात 08:35 बजे अयोध्या स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन टाटानगर स्टेशन दोपहर 12:20 बजे और हावड़ा स्टेशन गुरूवार की शाम 05:00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 स्लीपर कोच लगे हाेंगे।इन स्टेशनों में होगा ठहराव
हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, पुरूलिया, भोजुडीह, गोमो,कोडरमा, मनपुर, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन, न्यू वेस्ट केबिन, वाराणसी, अयोध्या।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Voter List: लोकसभा चुनाव में 21.67 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।2 फरवरी को टाटा से अयोध्या के बीच चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08024 टाटा अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 2 फरवरी की दोपहर 02:50 बजे खुलेगी, चक्रधरपुर स्टेशन दोपहर 03:45 बजे, राउरकेला 05:15 बजे, हटिया रात 09:15 बजे , रांची रात 09:40 बजे और अयोध्या स्टेशन शनिवार की दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या टाटानगर आस्था स्पेशल ट्रेन 4 फरवरी रविवार की रात 08:35 बजे खुलेगी और रांची दूसरे दिन दोपहर 02:10 बजे, हटिया 02:40 बजे, राउरकेला शाम 06:00 बजे, चक्रधरपुर रात 07:55 बजे और टाटानगर स्टेशन रात 09:30 बजे पहुंचेगी।इन स्टेशनों में होगा ठहराव
टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सस्टील सिटी, राजबेरा, गोमो,कोडरमा, गया, देहरी ओन सोन,सासाराम, पंडिल दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबिन, वाराणसी,अयोध्या।5 व 26 फरवरी को बोकारो से दर्शननगर के बीच चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08020 बोकारो स्टील सिटी दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 5 व 26 फरवरी को बोकारो स्टेशन से दोपहर 03:15 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दर्शननगर सुबह 03:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में दर्शननगर बोकारो आस्था स्पेशल ट्रेन 07 व 29 फरवरी को दर्शननगर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन बोकारो स्टेशन रात 07:35 बजे पहुंचेगी। \B\Bइन स्टेशनों में हाेगा ठहराव
बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, गोमो,कोडरमा, गया, देहरी ओन सोन,सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबिन, वाराणसी,जौनपुर,अकबरपुर, दर्शननगर।12 फरवरी को रांची से दर्शननगर के बीच चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08021 रांची दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी को रांची स्टेशन से दोपहर 01:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दर्शननगर सुबह 03:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में दर्शननगर रांची आस्था स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को दर्शननगर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन रांची स्टेशन रात 10:00 बजे पहुंचेगी।इन स्टेशनों में हाेगा ठहराव
रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेरा, गोमो, कोडरमा, गया, देहरी ओन सोन,सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबिन, वाराणसी, जौनपुर,अकबरपुर,दर्शननगर।16 फरवरी को बालेश्वर से दर्शननगर के बीच चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 08022 बालेश्वर दर्शन नगर आस्था स्पेशल ट्रेन 16 फरवरी को बालेश्वर स्टेशन से सुबह 10:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दर्शननगर सुबह 03:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में दर्शननगर बालेश्वर आस्था स्पेशल ट्रेन 18 फरवरी को दर्शननगर स्टेशन से सुबह 08:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन बालेश्वर स्टेशन रात 01:05 बजे पहुंचेगी।इन स्टेशनों में हाेगा ठहराव
बालेश्वर, हिजली, मिदनापुर, विष्णुपुर, बाकुडा, आद्रा, भोजुडीह, गोमो,कोडरमा, गया, डेहरी ओन सोन,सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, न्यू वेस्ट केबिन, वाराणसी, जौनपुर, अकबरपुर, दर्शननगर।ये भी पढ़ें: झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज, पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के अफसरों को दिया गया ये खास निर्देशये भी पढ़ें: Jharkhand Voter List: लोकसभा चुनाव में 21.67 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे वोटिंग, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ी