Move to Jagran APP

Howrah-Mumbai Train हादसे का इफेक्‍ट: चक्रधरपुर से गुजरने वाली 44 ट्रेनें कैंसिल, देखिए पूरी लिस्‍ट

Howrah-Mumbai Train Accident देशभर में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई माल गाड‍़ि‍यां बेपटरी हो चुकी हैं। वहीं आज चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो स्टेशन के पास 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारण रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेलमंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 30 Jul 2024 10:25 PM (IST)
Hero Image
31 जुलाई को 44 ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। (सांकेतिक तस्‍वीर)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबांबो स्टेशन के पास 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेलमंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों का परिचालन 30 जुलाई को रद कर दिया है, जबकि 31 जुलाई को 44 ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा।

वहीं रेलवे ने 1 अगस्त को ट्रेन नंबर 02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल और ट्रेन नंबर 18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया है, जबकि रेलवे ने 3 अगस्त को ट्रेन नंबर 02864 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन रद कर दिया है। मुंबई मेल दुर्घटना के कारण रेलवे को करोड़ो रूपयों का नुकसान हुआ है। रेलवे उसका आकलन कर रहा है।

ये ट्रेनें 30 जुलाई को रद रही

  • ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांतबांजी एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल ।
  • ट्रेन नंबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा मेमू स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08056/08055 टाटानगर-खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 13302/13301 टाटानगर-धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस ।

ये ट्रेनें 31 जुलाई को रद रहेंगी

  • ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 18115 एनएससीबी गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 22862 कांटाबांजी-हावड़ा एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 08162 चक्रधरपुर-टाटानगर स्पेशल।
  • ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 08146 राउरकेला-टाटानगर स्पेशल।
  • ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18030 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12767 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 08145 टाटानगर-राउरकेला स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 18116 चक्रधरपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 08161 टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08195/08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 08174/08173 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 13504/13503 हटिया-बर्धमान-हटिया एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा स्पेशल ।
  • ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस ।
यह भी पढ़ें - 

Howrah-Mumbai Train Accident: मृतकों के आश्रितों को रेलवे देगा ₹10 लाख अनुग्रह राशि, झारखंड सरकार ने भी किया मुआवजे का एलान

हावड़ा-मुंबई मेल कैसे मालगाड़ी से टकराई, सुबह 3.45 बजे पोल नंबर 299/3 के पास आखिर क्या हुआ?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।