Jharkhand Driving License News: परिवहन विभाग का एक्शन! 13 हजार से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस किये रद
झारखंड में बीती जनवरी से लेकर जून 2024 तक सड़क दुर्घटना के आंकड़ो के मुताबिक 2142 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं 1777 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। इन सड़क दुर्घटना का कारण सड़क सुरक्षा नियमों को अनदेखी हैं। इसी संबध में परिवहन विभाग ने राज्य के सभी जिलों में अभियान चला कर बड़ी संख्या में वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी रद किए।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। सड़क सुरक्षा को लेकर सभी को जागरुक होने की सख्त जरुरत है। जागरुकता के बिना हम सड़कों को लाल व अपने को खोने से नहीं बचा सकते हैं।
पूरे झारखंड में जनवरी से जून 2024 तक 2729 सड़क दुर्घटना में 2142 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1777 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
नियमों के नजरअंदाज करने सड़क दुर्घटना के बताए कारण
यह सड़क दुर्घटना सड़कों पर चलने के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों को नजर अंदाज करने के कारण अधिक हुई हैं। इसको लेकर सभी जिलों में अभियान चला कर वाहन चालकों को जागरुक करने के साथ ही लाइसेंस भी बड़ी संख्या में रद किया गया है।पूरे झारखंड में जनवरी से जून 2024 तक 13 हजार 415 लाइसेंस को परिवहन विभाग ने रद किए हैं। वहीं, लोगों को जागरुक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच, हेलमेट जांच आदि चलाया जाता है।इसके बावजूद चालकों के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता है, जिससे अपने जीवन के साथ ही दूसरे के जिंदगी को भी खो देते हैं।
किस कारण कितने लाइसेंस हुए रद
पूरे राज्य में तय मानक गति से तेज वाहन चलाने के कारण 219, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के कारण 788, नशापान के कारण 121, ओवर स्पीड के कारण 19, कंडम वाहनों को चलाने के कारण 759, ओवरलोड मालवाहक के कारण 2034, बिना हेलमेट के कारण 9478 व आपातकालीन वाहनों को मार्ग नहीं देने के कारण 9 वाहन चालकों का लाइसेंस रद कर दिया गया है। यह झारखंड में जनवरी से जून 2024 तक जिलावार ड्राइविंग लाइसेंस रद करने का आंकड़ा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।