Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train News : आद्रा मंडल की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, दक्षिण पूर्व रेलवे ने विकास कार्यों के चलते लिया फैसला

आद्रा मंडल में विकास कार्य किया जाना है जिसके चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार ट्रेनों को कैंसिल्ड कर दिया है। इसके अलावा छह ट्रेनों को शॉर्ट ऑरिजिनेट और शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाने का फैसला लिया है। रेलवे द्वारा विकासात्मक कार्य 29 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक किया जाना है। इधर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने टाटानगर-वाराणसी स्पेशल का परिचालन में विस्तार का फैसला लिया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Fri, 26 Jul 2024 08:04 PM (IST)
Hero Image
आद्रा मंडल की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 29 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि छह ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलाने की घोषणा की है।

वहीं, रेलवे ने 29 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होते हुए हटिया स्टेशन तक जाएगी। वहीं, ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी

  1. 30 जुलाई, 02 और 04 अगस्त को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल।
  2. 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू स्पेशल।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजिनेशन कर चलेगी

  1. 29, 30, 31 जुलाई और 03 एवं 04 अगस्त को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
  2. 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 18024/18023 एनएससीबी गोमो-खड़गपुर-एनएससीबी गोमो एक्सप्रेस का परिचालन चंद्रकोना रोड तक होगा ।
  3. 29 जुलाई और 01 एवं 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा ।

30 अगस्त तक चलेगी टाटानगर-वाराणसी स्पेशल

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से वाराणसी जाने वाली एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरा में विस्तार करने की घोषणा की है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से ट्रेन नंबर 08103 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल का परिचालन 29 अगस्त तक करने का निर्णय लिया है, जबकि ट्रेन नंबर 08104 वाराणसी-टाटानगर स्पेशल का परिचालन 30 अगस्त तक होगा।

ये भी पढ़ें- 

Kanwar Yatra 2024: कांवरियों को ट्रेन में किससे खतरा? सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे जवान

यात्रीगण ध्यान दें! दोपहर 12 बजे भी मिलेगी लखनऊ की ट्रेन, पश्चिम यूपी को बिहार से जोड़ेगी यह Special Train