Move to Jagran APP

Mumbai-Howrah Duronto Express दो दिन रहेगी रद्द, इन लंबी दूरी की ट्रेनें भी होंगी प्रभावित; पढ़ें कारण

Train Cancelled मुंबई जोन के सीएसएमटी स्टेशन में रेलवे द्वारा विकासात्मक कार्य किया जा रहा है। इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार के साथ-साथ स्टेशन और स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिसके चलते झारखंड से गुजरने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है। वहीं तीन ट्रेनों को दादर स्टेशन में समाप्त करने का फैसला लिया गया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 18 May 2024 10:47 AM (IST)
Hero Image
Mumbai-Howrah Duronto Express दो दिन रहेगी रद्द, इन लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Train Cancelled मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म विस्तार के साथ स्टेशन और स्टेशन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है। इसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दोनों तरफ से दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन को रद्द किया गया है।

साथ ही तीन ट्रेनों को गंतव्य से पहले दादर स्टेशन में समाप्त करने और चार ट्रेनों को गंतव्य से पहले दादर स्टेशन से ही शुरू करने का फैसला लिया गया है।

रेलवे के इस निर्णय से टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा समेत अन्य जिलों के यात्रियों को मुंबई और हावड़ा आने-जाने में परेशानी होगी।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 31 मई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस और 02 जून को सीएसएमटी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

साथ ही 18 मई से 31 मई तक हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी सुपरफास्ट मेल एक्सप्रेस गंतव्य से पहले दादर स्टेशन में समाप्त होगी, जबकि 18 मई और 31 मई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी। 31 मई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी।

वहीं, एक जून को सीएसएमटी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारंभ होगी। 02 जून को सीएसएमटी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दादर स्टेशन से प्रारंभ होगी। 01 और 02 जून को सीएसएमटी से चलने वाली ट्रेन नंबर 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस दादर स्टेशन से खुलेगी।

ये भी पढ़ें- 

Train Cancelled: टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो Anand Vihar-Hatia का बदला रूट; ये है वजह

जलियांवाला बाग एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी, झारखंड से गुजरने वाली चार ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।