Move to Jagran APP

Train News: 5 से 7 अप्रैल तक इस रूट की 6 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, यह है कारण; पढ़ें डिटेल

आद्रा रेल मंडल में 5 से 7 अप्रैल तक रेल विकास का कार्य किया जाएगा। इस कारण रेलवे ने 06 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे ने 05 और 06 अप्रैल को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक चलाएगी।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:09 PM (IST)
Hero Image
Train News: 5 से 7 अप्रैल तक इस रूट की 6 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, यह है कारण
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 05 से 07 अप्रैल तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण रेलवे ने 06 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।

वहीं, रेलवे ने 05 और 06 अप्रैल को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक चलाएगी।

ये ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी

6 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

05 और 07 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन गारबेटा स्टेशन तक होगा।

05 और 07 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा स्पेशल का परिचालन भोजुडीह स्टेशन तक होगा।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News: सदर अस्पताल में अब मिलेगी यह खास सुविधा, स्वास्थ्य विभाग का फैसला; होगी पैसों की बचत

Voter ID Card: 18 वर्ष के हुए? अभी जुड़वाएं वोटर लिस्ट में नाम, यहां जानें क्या है आसान तरीका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।