पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा में हाई अलर्ट, मिसिर बेसरा दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी; कई नक्सलियों के घायल होने की खबर
सारंडा जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। यह स्थिति बुधवार से रुक-रुककर जारी है। बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षा बलों ने कई नक्सलियों को घायल कर दिया है और उनके अस्थायी शिविर को भी ध्वस्त कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में माओवादी नेता मिसिर बेसरा और अनल उर्फ पतिराम माझी जैसे ईनामी नक्सली के दस्ते को पुलिस ने घेर रखा है।
By Arijita SenEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 07 Dec 2023 02:35 PM (IST)
दिनेश शर्मा, चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों को घायल कर दिया है और माओवादी अस्थाई कैम्प को भी ध्वस्त कर दिया है। सूत्रों के माने तो इस मुठभेड़ में माओवादी नेता मिसिर बेसरा और अनल उर्फ पतिराम माझी जैसे ईनामी नक्सली के दस्ते को पुलिस ने घेर रखा है।
मुठभेड़ को लेकर सारंडा में हाई अलर्ट
मुठभेड़ को लेकर पूरे सारंडा में हाई अलर्ट जारी किया गया है सभी चेक नाका से लेकर ओडिशा के बॉर्डर तक पुलिस की पैनी नजर है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुतबिक, यह मुठभेड़ जराइकेला थाना क्षेत्र के कोलभंगा के पास हुई है। फिलहाल इस खबर की पुष्टि एसपी द्वारा नहीं की जा रही है। एसपी ने केवल इतनी जानकारी दी है की ईलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।