बिसरा स्टेशन पर थमा रेलवे का पहिया, हावड़ा समेत कई रूटों की ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलीं; कुछ गाड़ियां रद्द
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बिरसा स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। करीब 9 घंटे तक चले इस जाम के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया। हालांकि ट्रेनों के ठहराव देने के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने रेल चक्का जाम हटाया।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 30 Oct 2023 06:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले ओडिशा के बिसरा स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार सुबह से रेल का चक्का जाम कर दिया है।
रेल चक्का जाम होने के कारण राउरकेला से चक्रधरपुर एवं टाटानगर स्टेशनों के बीच गुड्स एवं यात्री ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंस गई है, जिससे रेलवे को भारी राजस्व के नुकसान के साथ साथ हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी।
नौ घंटे तक चले जाम के बाद चक्रधरपुर रेलमंडल के एसीएम विनित कुमार बिसरा पंहुच कर आंदोलन में शामिल जन बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी से बात कर आगामी दिनों में बिसरा रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव का लिखित आश्वासन दिया है, जिसमे टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस और एक पूजा स्पेशल ट्रेन शामिल है।
बिसरा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही इन तीन ट्रेनों के ठहराव शुरू होने का आश्वासन मिला, जिसके बाद दोपहर 3:30 बजे जाम समाप्त कर दिया गया। इसके बाद रेलवे ने रेल लाइन की जांच कर पौने चार बजे से ट्रेनों का परिचालन समान्य रूप से शुरू कर दिया।
वहीं, रेलवे ने रेल चक्का जाम होने के कारण पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। इधर, रेलवे ने चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजिनेट कर चलाया है।
ये है पूरा मामला
बिसरा स्टेशन पर कोरोना महामारी के बाद से यात्री ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया। इसके बाद बिसरा के ग्रामीण रेलवे से तीन साल से पत्राचार कर ट्रेन ठहराव की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगों पर रेलवे ध्यान नहीं दे रही है।
ग्रामीणों का कहना था कि भाजपा के विधायक शंकर ओराम ने भी पत्र लिखकर रेल मंत्री से बिसरा में ट्रेन ठहराव की मांग की, लेकिन इस पर भी रेलवे ने ध्यान नहीं दिया। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर से आने वाले लोगों का अन्य शहरों से संपर्क टूट गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।