Train Cancelled: चक्रवात रैमेल का ट्रेनों पर पड़ा असर, रेलवे ने दीघा जाने वाली 8 रेलगाड़ियां की रद्द
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 मई को दीघा की ओर जाने वाली 08 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। ऐसा करने का कारण चक्रवाती तूफान रैमेल को बताया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेट और एक ट्रेन को शॉट ओरिजनेट कर चलाने का निर्णय भी लिया गया है। बता दें कि रैमेल तूफान 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से गुजरेगा।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Train Cancelled Due To Cyclone Remal चक्रवाती तूफान रैमेल को लेकर रेलवे सतर्क हो गया है। तूफान को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 मई को दीघा की ओर जाने वाली 08 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेट और एक ट्रेन को शॉट ओरिजनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।
यह तूफान 25 से 27 मई के बीच पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से गुजरेगा। रेलवे ने संभावना जताया है कि चक्रवाती तूफान रैमेल के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर भूस्खलन हो सकती है। इस वजह से रेलवे ने यात्रियों की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है।
चक्रवात रैमेल के कारण ये ट्रेनें रद रहेंगी
26 मई को ट्रेन नंबर 22897 हावड़ा - दीघा काण्डारी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।26 मई को ट्रेन नंबर 08137 पांशकुड़ा - दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।26 मई को ट्रेन नंबर 08139 पांशकुड़ा - दीघा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।
26 मई को ट्रेन नंबर 22898 दीघा - हावड़ा काण्डारी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।
27 मई को ट्रेन नंबर 08136 दीघा - पांशकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।27 मई को ट्रेन नंबर 08138 दीघा - पांशकुड़ा ईएमयू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।