अदिति ने सिल्वर मेडल जीतकर चाईबासा का नाम किया रोशन
तेनशीनकन कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के खिलाड़ियों ने 9वीं साउथ एशिया हकुकाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।
संस, चाईबासा : तेनशीनकन कराटे डू एसोसिएशन ऑफ झारखंड के खिलाड़ियों ने 9वीं साउथ एशिया हकुकाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। 27 व 28 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम यह प्रतियोगिता हुई। इसमें पश्चिम सिंहभूम जिले से अदिति गागराई ने कुमीते में सिल्वर मेडल जीतकर चाईबासा का नाम रोशन किया है। इस जीत के साथ ही उसने आगामी अगस्त माह में होने जा रही विश्व हकुकाई कराटे चैंपियनशिप जापान के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा से आए शिहान जोई पोस्टर ब्लैक बेल्ट 10वीं डॉन वर्ल्ड चीफ इंस्टेक्टर केंजुट कराटे इंटरनेशनल (कनाडा) कोच सेंसाई मोहन कुमार कोंडकेल ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी और कहा कि अदिति ने जिला एवं झारखंड राज्य का नाम रोशन किया है। मौके पर खिलाड़ी जय प्रकाश बिरुली, राहुल कंडीर आदि उपस्थित थे।