बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिला कमल, जीता सेरसा, एसआर रूंगटा 'ए' डिवीजन लीग
पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा ए डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबले में सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने एमसीसी चाईबासा की टीम को एक नजदीकी मुकाबला में तीन विकेट से पराजित कर पूरे अर्जित किए।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 Dec 2021 06:27 AM (IST)
जासं, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा 'ए' डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मुकाबले में सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने एमसीसी चाईबासा की टीम को एक नजदीकी मुकाबला में तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। एमसीसी चाईबासा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवम कुमार ने 6 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 51 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सचिन प्रसाद ने 4 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 34 रन, सूरज कुमार ने 2 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 32 रन एवं अनुराग संजय ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 31 रन बनाए। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से हिमांशु सिंह ने 31/2, पवन कुमार ने 43/2 एवं प्रकाश सीट ने 64/1 विकेट लिए। जीत के लिए 35 ओवरों में 207 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने 33.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए और मैच अपने नाम किया। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज कमल गोप ने 5 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाया। अन्य बल्लेबाजों में हिमांश सिंह ने 1 चौका एवं 3 छक्कों की मदद से 40 रन, पवन कुमार ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से 35 रन एवं आदित्य ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 20 रन बनाए। एम0सी0सी0 चाईबासा की ओर से विशाल सिंह ने 31/4 विकेट लिए जबकि अजित कुमार सिंह एवं रोहित कुमार ने एक-एक विकेट मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।