Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खिलाड़ियों के लिए गुड न्यूज! रेलवे में इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन, एक क्लिक में जानिए सबकुछ

Railway News रेलवे में स्पोर्टस कोटा से 49 पदों पर बहाली निकाली गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 49 पदों में से ग्रुप सी से 16 और ग्रुप डी से 33 खिलाड़ियों की बहाली होगी। इसे लेकर 20 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त है। इस बहाली के लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल रखी गई है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 20 Jul 2024 08:31 PM (IST)
Hero Image
रेलवे में स्पोर्टस कोटा के लिए कई पदों पर निकली बहाली। प्रतीकात्मक तस्वीर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रेलवे में बहाली की राह देख रहे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा से 49 पदों पर बहाली की घोषणा की है, जिसमें से ग्रुप सी से 16 और ग्रुप डी से 33 खिलाड़ियों की बहाली रेलवे में की जाएगी।

अधिसूचना 20 जुलाई से जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 रखी गयी है। स्पोर्ट्स कोटा में बहाली के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गयी है।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में दक्षता हासिल कर कम से कम तीसरा पुरस्कार जीतने या तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल करने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर पाएंगे।

क्या है फॉर्म भरने का शुल्क 

आवेदक को आवेदन करने के लिए जनरल के लिए 500 और एससी एसटी के लिए 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।

इच्छुक आवेदक आरआरसी एसईआर के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन पत्र को दिए गए नियमों के अनुसार भरकर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल कोलकाता के अध्यक्ष को डाक के जरिये भेज सकते हैं।

इन खेलों में इतने पद पर होगी बहाली

स्पोर्ट्स कोटा में बहाली की जाएगी उनमें एथलेटिक्स पुरुष 5 पद, बॉक्सिंग पुरुष 2 पद, बॉडी बिल्डिंग पुरुष 3 पद, चेस पुरुष 2 पद, क्रिकेट पुरुष 6 पद, फुटबॉल पुरुष 4 पद, राइफल शूटिंग महिला 1 पद, स्विमिंग पुरुष 1 पद, गोल्फ पुरुष 1 पद, जिम्नास्टिक महिला 2 पद, हॉकी पुरुष 2 पद शामिल हैं।

वहीं, हॉकी महिला 6 पद, कबड्डी महिला 2 पद, पॉवर लिफ्टिंग महिला 1 पद, पॉवर लिफ्टिंग पुरुष 1 पद, वॉलीबॉल महिला 4 पद, वॉलीबॉल पुरुष 3 पद और वाटर पोलो पुरुष 3 पद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- 

महादेवशाल धाम में रुकेंगी 18 ट्रेनें, श्रावणी मेले को लेकर रेलवे का फैसला; देखें पूरी डिटेल

पटना में Vande Bharat Express के वेटरों को बनाया बंधक, ये बड़ी वजह आई सामने