आठ से 14 जनवरी तक टाटा थावे टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी, छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर लिया निर्णय
आठ से 14 जनवरी तक टाटा थावे टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के बीच दोहरीकरण को लेकर दपूरे ने निर्णय लिया है। इसी के साथ ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाॅल्टेयर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नौपाड़ा-परालखेमुंडी सेक्शन पर बीसीएम मशीनों के काम के लिए रेलवे 3 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले छपरा स्टेशन यार्ड का रिमाॅडलिंग और छपरा गौतमस्थान स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण व विद्युतीकरण के साथ छपरा छपरा-छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के बीच प्री प्री एनआई और प्री एनआई का कार्य 8 से 15 जनवरी तक किया जाएगा।
इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने रांची रेल मंडल के हटिया से गोरखपुर की ओर जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है। जबकि चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से चलने वाली टाटा थावे एक्सप्रेस को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेन इन तिथियों में रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन 09 से 14 जनवरी तक रद्द रहेगा। ट्रेन नंबर 15027 हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन 10 से 15 जनवरी तक रद्द रहेगा।ये ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
08 से 13 जनवरी तक टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18181 टाटा थावे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण, छपरा, सिवान स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण, खैरह, गोपालगंज, मसराख होते हुए थावे स्टेशन पहुंचेगी।
09 से 14 जनवरी तक थावे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18182 थावे टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सिवान, छपरा, छपरा ग्रामीण, की जगह परिवर्तित मार्ग गोपालगंज, मसराख, खैरह, छपरा ग्रामीण स्टेशन होते हुए टाटानगर पहुंचेगी।
राउरकेला गुनुपुर राउरकेला एक्सप्रेस पलासा स्टेशन तक जाएगी
ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नौपाड़ा-परालखेमुंडी सेक्शन पर बीसीएम मशीनों के काम के लिए रेलवे 3 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक लेकर रेल विकास कार्यो को अंजाम देगी।
इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से गुनुपुर स्टेशनों के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को विभिन्न तिथियों में शॉर्ट-टर्मिनेशन और शॉर्ट-ओरिगेशन कर चलाने का निर्णय लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।