Jharkhand: तीन तरफ सीआरपीएफ कैंप के बावजूद गितिलपी में माओवादियों का आतंक! सरेआम हत्या कर सड़क पर फेंक दिया शव
झारखंड में माओवादियों के आतंक है। पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में गितिलपी चौक में कदमडीहा पंचायत के उप मुखिया डोरसोना सुरीन के बड़े भाई रांदो सुरीन की भाकपा माओवादियों ने बीती रात हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह गांव तीन तरफ से सीआरपीएफ कैंप से घिरा है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 20 Aug 2023 12:01 PM (IST)
पश्चिमी सिंहभूम, जागरण डिजिटल डेस्क। झारखंड में माओवादियों के आतंक का एक नया उदाहरण सामने आया है। पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में गितिलपी चौक में कदमडीहा पंचायत के उप मुखिया डोरसोना सुरीन के बड़े भाई रांदो सुरीन की भाकपा माओवादियों ने बीती रात हत्या कर दी।
बताया जा रहा है धारदार हथियार से सुरीन की हत्या माओवादियों ने की है। उन्होंने मौत के बाद शव को गितिलपी में बीच सड़क पर फेंक दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
शव के साथ पर्चा छोड़ा
सुरीन की हत्या मुखबिरी के शक में की गई है। माओवादियों ने उनके शव के साथ एक पर्चा भी छोड़ा है। जिसपर लिखा गया है कि पुलिस की मुखबिरी करने के लिए सुरीन को यह सजा दी गई है। पर्चे पर आगे यह भी लिखा है कि काफी समझाने व चेतावनी देने के बाद भी सुरीन पुलिस का मुखबिर बना रहा, जिसकी वजह से हत्या कर दी गई।कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ कैंप
गौरतलब है कि गितिलपी चौक से पश्चिम दिशा में लगभग तीन-चार किलोमीटर दूरी पर सीआरपीएफ का 60 बटालियन वाला कैंप है। पूरब की ओर 10 किलोमीटर बाद सायतवा में सीआरपीएफ का 60 बटालियन कैंप है। इसके अलावा दक्षिण दिशा में भी लगभग चार-पांच किलोमीटर की दूरी पर सीआरपीएफ का कैंप मौजूद है।
कुल मिलाकर गितिलपी गांव तीन तरफ से सीआरपीएफ कैंप से घिरा है। यह भी कह सकते हैं कि आर्मी की सुरक्षा में है।