Move to Jagran APP

Train News: यात्री ध्यान दें! 20 अक्टूबर तक 9 ट्रेनें प्रभावित, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें डिटेल

झारखंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है। 08 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी। टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18601) परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन से संपर्क करना चाहिए।

By Rupesh Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 15 Oct 2024 08:11 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इसतेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। झारखंड में कई एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ खास कारणों से रद्द कर दिया गया है। आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों के मद्देनजर 15 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

वहीं, रेलवे ने 08 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलाएगी। जबकि रेलवे ने 16 और 19 अक्टूबर को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल - पुरूलिया - कोटशिला -मुरी होते हुए हटिया पहुंचेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

सोमवार को भी संबंधित ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से ही किया गया। इसके अलावा मंगलवार, 17, 18 व 20 अक्टूबर को ट्रेन संख्या-18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व प्रारंभ होगा। निर्धारित तिथि को इस ट्रेन का परिचालन आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगा।

ये ट्रेन इस डेट पर रद्द रहेगी

20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल।

ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजेशन कर चलेगी

15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

19 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

15, 17, 18 और 20 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।

रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ आज

रांची : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री मंगलवार को रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 11:30 बजे वर्चुअल माध्यम से ट्रेन संख्या-18629/18630 रांची-गोरखपुर-रांची को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन ट्रेन संख्या-08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित होगी।

इस ट्रेन के नियमित परिचालन की सूचना जल्द दी जाएगी। ट्रेन संख्या-18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 17:10 बजे रांची से प्रस्थान करेगी व अगले दिन 11.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या-18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 15:30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी व अगले दिन 09:25 बजे रांची पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित 2-टियर, सात वातानुकूलित 3-टीयर, छह द्वितीय श्रेणी स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

इस ट्रेन का मूरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, दिघवारा, छपरा, सिवान, भटनी व देवरिया सदर स्टेशन पर ठहराव होगा।

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली-पटना के बीच दौड़ेगी Tejas Superfast, बरौनी के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानिए रूट-टाइमिंग

खुशखबरी: पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी Vande Bharat, कानपुर-बक्सर समेत इन स्टेशनों पर रुकेगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।