चक्रधरपुर में कोरोना संक्रमण के दो नए केस मिले, हो रही कांटेक्ट ट्रेसिग
पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। दो दिन के भीतर तीन नये सक्रिय केस सामने आये हैं। मंगलवार को एक केस मिला था।
जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर चढ़ने लगा है। दो दिन के भीतर तीन नये सक्रिय केस सामने आये हैं। मंगलवार को एक केस मिला था। बुधवार को चक्रधरपुर में ही दो अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। टेस्ट ट्रूनेट में पाजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही साथ दोनों को कांटेक्ट ट्रेसिग भी शुरू की गयी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुल 523 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। इनमें आरटी-पीसीआर से 208, ट्रूनेट से 171 और रैट से 44 सैंपल की जांच की गयी। ट्रूनेट से जांच में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। जिले में अभी तक 9 लाख 33 हजार 594 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। उनमें से 9 लाख 33 हजार 195 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कुल 13069 लोग अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उनमें से 134 की मौत हो चुकी है। शेष 12932 लोग स्वास्थ्य होकर सामान्य जीवन बीता रहे हैं।
---------------------