Train Cancelled: टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो Anand Vihar-Hatia का बदला रूट; ये है वजह
Train Cancelled दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं रेलवे ने दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट और शॉट ओरिजिनेट कर चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन दूसरे रूट से करने का फैसला लिया है। दरअसल रांची मंडल में विकास कार्य किया जाना है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। रांची मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन से गुजरने एवं खुलने वाली दो ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है, जबकि दो ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट और शॉट ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
23, 26, 28, 30 मई और 02, 04, 06, 09, 11, 13 और 16 जून को ट्रेन नंबर 08152/08151 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।23, 26, 28, 30 मई और 02, 04, 06, 09, 11, 13 और 16 जून को ट्रेन नंबर 08641/08462 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में शॉट टर्मिनेट और शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी
18 और 20 मई को ट्रेन नंबर 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया स्टेशन तक होगा।
18 और 20 मई को ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू का परिचालन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक होगा।
18 और 20 मई को ट्रेन नंबर 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस की का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
Jharkhand News: अल्पसंख्यक कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों को दें सातवें वेतनमान का लाभ: झारखंड हाई कोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
17 मई को आनंद विहार स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवे होते हुए हटिया तक जाएगी। ये भी पढ़ें- Jharkhand News: 'घड़ियाली आंसू बहाकर...', देवरानी कल्पना पर बरस पड़ीं सीता सोरेन; हेमंत को भी सुनाई खरी-खोटीJharkhand News: अल्पसंख्यक कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों को दें सातवें वेतनमान का लाभ: झारखंड हाई कोर्ट