यूनियन नेताओं ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के खिलाफ किया प्रदर्शन
नोवामुंडी में कांग्रेस प्रखंड कमेटी व कामगार कांग्रेस यूनियन के बीच का आपसी विवाद तूल पकड़ने लगा है। जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान के बीच की विवाद खुलकर सामने आया है।
संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी में कांग्रेस प्रखंड कमेटी व कामगार कांग्रेस यूनियन के बीच का आपसी विवाद तूल पकड़ने लगा है। जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान के बीच की विवाद खुलकर सामने आया है। कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान के सैकड़ों समर्थकों ने मंगलवार को संग्रामसाई कैंप में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। विरोध -प्रदर्शन के दौरान मंजीत प्रधान के खिलाफ मनमानी नहीं चलेगी, मुर्दाबाद व मंजीत प्रधान को पार्टी से इस्तीफा देना होगा आदि नारेबाजी कर रहे थे। विभिन्न गांव से पहुंचे यूनियन समर्थकों ने प्रदर्शन के बाद 410 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को प्रेषित कर दिया है। बता दें महीने भर पहले बीस सूत्री जिला कमेटी में अल्पसंख्यक वर्ग को स्थान नहीं मिलने से नाराज यूनियन जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान व प्रखंड अध्यक्ष अमीर अंसारी ने मिलकर समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा का पुतला दहन कर नारेबाजी की थी। हसलुद्दीन खान को गलती का एहसास होने के बाद पत्र लिखकर उनसे माफी भी मांग लिया था, फिर भी सात फरवरी को मंजीत प्रधान ने अखबारों में हसलुद्दीन खान को 15 फरवरी तक पार्टी से निष्कासित करने की मांग की थी। पार्टी से इन्हें निष्कासित नहीं करने पर दो हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। 15 फरवरी बीत गया परंतु कांग्रेस समर्थक पार्टी से किसी तरह की कोई इस्तीफा नहीं दिया, परंतु उल्टे कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान के विरोध में प्रदर्शन कर उन्हें ही पार्टी से हटाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान ने बताया कि मंजीत प्रधान अनर्गल बयानबाजी कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि इसमें दो राय नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जिस तरह से क्षेत्र में विकास कार्य किया है।किसी से छिपा नहीं है। चंद लोगों ने पार्टी में रहकर बदनाम करने और पार्टी को कमजोर करने में तुले हैं।उन्होंने स्थानीय विधायक व सिंहभूम सांसद से निवेदन करते बताया कि पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वाले के खिलाफ संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान अमीर अंसारी, संदीप दास, शिवचरण नायक वंशराज सिंह, रोया चातोंबा, सन्नी पिगुवा, बामिया पुरती, सोनाराम पुरती, मानिया मुंडा, काशीनाथ बालमुचू, सीयु लागुरी, सोलमा सिंह, चांद सिरका सहित फूलब़गान, दुधबिला, सिदरीगौरी, बेतरकिया, कुलाईसाई व परमबालजुड़ी आदि गांवों के कुल 410 कार्यकर्ता उपस्थित थे।