बर्तन तक जलकर हो गए राख, आठ हजार नकदी समेत कीमती सामान के उड़े चिथड़े; शॉर्ट सर्किट ने कर दिया सबकुछ बर्बाद
शॉर्ट सर्किट कैसे एक पल में सबकुछ राख कर सकता है इसका सीधा उदाहरण गंगाडीह पंचायत अंतर्गत गंगाडीह के अफसर अली के घर की घटना है। अफसर अली के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग लग जाने से घर के सारे सामान जलकर राख हो गया। 8000 रुपये की नगदी फ्रिज पर रखे हुई थी जो जलकर राख हो गई।
जागरण संवाददाता, पोटका। गंगाडीह पंचायत अंतर्गत गंगाडीह के अफसर अली के घर पर दोपहर को अचानक आग लग गई। आग लग जाने से घर के सारे सामान जलकर राख हो गया। 8000 रुपये की नगदी फ्रिज पर रखे हुई थी, जो जलकर राख हो गई।
वहीं, अफसर अली ने बताया कि पत्नी एवं एक बच्चे के साथ खाना खाने के बाद बगल के रूम में आराम करने के लिए चले गए थे कि इस बीच अचानक घर से धुआं निकलने लगा। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटे आने लगी।
आग पर कैसा पाया गया काबू?
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, मगर घर में रखे चावल - दाल, कपड़ा, बर्तन, फ्रिज एवं टेबल-चेयर आदि जलकर राख हो गए। आग की लपटों में 8 हजार नगद समेत 80 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया।ये भी पढ़ें -
कल्पना सोरेन CM बनेंगी या नहीं? HC का आदेश डालेगा अड़ंगा, बाबूलाल बोले- हेमंत की चाल लाएगी संवैधानिक संकटराहुल यादव ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में आरोपित; HC ने दिया था निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।