Vande Bharat Express: उद्घाटन से पहले वंदे भारत ट्रेन पर हमला, शीशे टूटे; यार्ड में खड़ी गाड़ी को बनाया गया निशाना
उद्घाटन से पहले चक्रधरपुर स्टेशन यार्ड में वंदेभारत एक्सप्रेस क्षतिग्रस्त हो गई है। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को निशाना बनाया है। ट्रेन का शीशा तोड़ दिया गया है। अब रेल प्रशासन इस घटना को लेकर सख्त हो गया है। आरपीएफ की टीम को इस मामले में जांच करने का आदेश दिया गया है। जो आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस पर परिचालन के दौरान हमला होता था, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस पर उद्घाटन से पहले हमला होने लगा है। पिछले 20 दिन से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन यार्ड में खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस की रेक पर हमला हुआ है।
असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शीशे को फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह ट्रेन जब यार्ड में आई थी तो सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक से ट्रेन के शीशे टूटे-फूटे नजर आने लगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस के काेच नंबर आईआर 241597 के शीशे को किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्थर मार कर तोड़ दिया है।
शीशा बदलने के लिए रेल कोच फैक्टरी से संपर्क किया गया
रेल प्रशासन ने इस घटना की जांच का आदेश आरपीएफ को दिया है। वहीं, टूटे शीशे को बदलने के लिए रेल कोच फैक्टरी से संपर्क किया गया है, ताकि उद्घाटन से पहले ठीक हो सके।
चक्रधरपुर रेल मंडल में वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा पर किसी का भी ध्यान नहीं है। यही वजह है कि असामाजिक तत्वों ने मौका पाकर ट्रेन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।मालूम रहे कि इन दिनों चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में कोरस कमांडो को बंडामुंडा स्टेशन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की सुरक्षा में लगाया गया है। कोरस कमांडों मालगाड़ी को कोयला चोर से सुरक्षा दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।