Move to Jagran APP

Vande Bharat Train: खुशखबरी! अब टाटा से बनारस के बीच चलेगी वंदे भारत, पहुंचने में लगेगा कितना समय और क्‍या है टाइम टेबल?

Vande Bharat Train चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से जल्द ही टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किए जाने की खबर है। टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे 50 मिनट में 574 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन की औसत स्पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। टाटा से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। इसमें आठ कोच होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenPublished: Tue, 10 Oct 2023 02:24 PM (IST)Updated: Tue, 10 Oct 2023 02:24 PM (IST)
अब टाटा-वाराणसी के बीच चलेगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस।

रुपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। Vande Bharat Train: चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से जल्द ही टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने टाटा-़़वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का संशोधित समय सारिणी जारी कर दिया है।

महज 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी 574 किलोमीटर की दूरी

हालांकि, रेलवे ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि टाटा-वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन कब से होगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच लगे होगे।

टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे 50 मिनट में 574 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन की औसत स्पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

यह भी पढ़ें: डाकिया डाक लाया...ईमेल के जमाने में फिर से चिट्ठियां भेजने हैं लोग, अकेले बोकारो में पोस्‍टकार्ड से एक लाख लोगों ने भेजा खत

टाटानगर से प्रस्थान करेगी सुबह 6 बजे

टाटा से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। पुरूलिया में सुबह 7.18 आगमन और 7.20 प्रस्थान, बोकारो स्टील सिटी 8.23 आगमन और 8.25 प्रस्थान, गया 10.58 आगमन और 11.00 बजे प्रस्थान ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर दोपहर 1.07 में आगमन और 1.12 पर प्रस्थान और वाराणसी दिन के 1.50 मिनट पर पहुंचेगी।

वहीं वापसी के क्रम में वाराणसी-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से दोपहर 2.35 में प्रस्थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3.02 में पहुंचकर 3.05 प्रस्थान , गया -5.08 आगमन और 5.10 प्रस्थान ,बोकारो स्टील सिटी शाम 7.38 आगमन और 7.40 प्रस्थान ,पुरूलिया रात 8.32 आगमन और 8.34 प्रस्थान रात के 10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: World Mental Health Day 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो इस नंबर पर घुमाएं कॉल, मुफ्त में मिलेगी जानकारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.