Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

तोड़ांगहातु व कुंदरीझोर के ग्रामीणों ने विद्यालयों के विलय का किया विरोध

तोड़ांगहातु और कुंदरीझोर में सोमवार को तोडांगहातु के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण तिरिया की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 08:06 PM (IST)
Hero Image
तोड़ांगहातु व कुंदरीझोर के ग्रामीणों ने विद्यालयों के विलय का किया विरोध

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : तोड़ांगहातु और कुंदरीझोर में सोमवार को तोडांगहातु के पंचायत समिति सदस्य कृष्ण तिरिया की अध्यक्षता में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि तोडांगहातु के ¨सगाबेड़ा टोला में एक भी शौचालय नहीं हैं। कई चापाकल मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं। रोलांग तिरिया के घर के पास स्थित जर्जर कुएं पर ही पूरा गांव निर्भर है। कुएं का जगत जर्जर होने की वजह से 12 साल की एक बच्ची की इसमें गिरकर मौत हो गई थी। बैठक में ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत की मांग की। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि ¨सगाबेड़ा, कुंदरीझोर, कुदाहातु, बाईसाई, बुढ़ाकमान तथा डाऊबेड़ा के प्राथमिक विद्यालयों का अन्य स्कूलों में विलय किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इन विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इन विद्यालयों में सरकार शिक्षक नहीं भेजती है तो गाय, बैल व बकरी खरीद कर दे। कम से कम हमारे बच्चे उसे चराने का काम तो करेंगे। कुंदरीझोर के कई लाभुकों ने कहा कि डोभा बनाने के बाद भी हमें उसकी राशि नहीं मिली। एक लाभुक ने तो यह भी कहा कि मैंने अपनी गाय बेचकर डोभा बनवाया था। लेकिन बाद में इसकी राशि नहीं मिली। डोभा बनाने वाले कई मजदूरों को भी उनकी मजदूरी आज तक नहीं मिली। कृष्ण तिरिया ने कहा कि डाऊबेड़ा में निरीक्षण के दौरान कई डोभा अधूरे मिले। इस संबंध में लाभुकों का कहना था कि मजदूरों को मजदूरी भी नहीं दी गई है। कृष्णा तिरिया ने कहा कि इन समस्याओं को सब मिलकर संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।