Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

उलीझारी में मेडिकल कॉलेज बनाने को ग्रामीणों ने दी 25 एकड़ जमीन

सदर प्रखंड के उलीझारी गांव में ग्राम मुंडा सूरज कुदादा की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामसभा हुई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 11 Jul 2019 06:24 PM (IST)
Hero Image
उलीझारी में मेडिकल कॉलेज बनाने को ग्रामीणों ने दी 25 एकड़ जमीन

जागरण संवाददाता, चाईबासा : सदर प्रखंड के उलीझारी गांव में ग्राम मुंडा सूरज कुदादा की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्रामसभा हुई। इसमें जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती एवं सदर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो उपस्थित थे। ग्रामसभा में ग्रामीणों ने कहा कि प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जिस जमीन को गलत तरीके से ग्रामसभा की अनुमति के बगैर लीज पर लिया था उसे उपायुक्त स्तर से रद कर उसी जमीन पर प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज बनाने की सहमति दी। मौके पर गांव वालों ने ग्रामसभा में सिर्फ मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन नापी करने की सहमति दी है। ग्रामसभा में तय हुआ कि 21 जुलाई को गांव सभा (हातु तुनुब) कर मांग पत्र तैयार करेगा और प्रशासन के समक्ष रखेगा। प्रशासन गांव वालों की मांग मानेगा और लिखित एकरारनामा करेगा तब ही गांव वाले मेडिकल कॉलेज बनाने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि लिखित एकरारनामा में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की बात अंकित रहेगी। इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों में जो जिस लायक रहेगा उसको उसी के हिसाब से रखने की ग्रामीणों ने बात कही। बैठक में मानकी कुदादा, संतोष कुदादा, सिनु कुदादा, राजू कुदादा, कुदराय कुदादा, गुईया कुदादा, रावण कुदादा, लुतु कदादा, सनातन कुदादा, रामाय कुदादा, छोटे कुदादा, काड़ेया कुदादा, आशीष कुदादा, पालो कुदादा, रानी टिटिगल आदि उपस्थित थे।