चाईबासा-हाटगम्हरिया NH पर धान की रोपाई करने जा रहे ग्रामीण, नितिन गडकरी को भेजा पत्र; पढ़ें पूरा मामला
किसान इन दिनों सरकार से काफी नाराज हैं। आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के अध्यक्ष जान मिरन मुंडा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय उच्च पथ 75 ई के निर्माण में अनियमितता और जमीन मालिकों को मुआवजा न मिलने की समस्या उठाई है। उन्होंने सड़क के दोनों ओर नापी कर जमीन मालिकों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
मुआवजा नहीं मिलने के कारण रैयतों ने बंद कराया सड़क निर्माण का कार्य
चैनपुर से जारी तक चल रहे रोड निर्माण कार्य में रैयतों को मुआवजा नहीं मिलने के मामले में शनिवार को बरटोली मोड़ के समीप बरटोली बुकमा व चैनपुर के रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया और सड़क में बैठ गए। जिससे सड़क निर्माण कार्य और आवागमन अवरुद्ध हो गया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने रैयतो की समस्या सुनते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है, पर सड़क जाम करना उचित नहीं है। रैयत उनकी बात नहीं माने।इसकी सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता थाना प्रभारी कुंदन चौधरी दलबल के साथ बरटोली माेड़ पहुंचे और रैयतों से बात की। उनकी समस्या सुनी।प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मुआवजा को लेकर कागजी कार्रवाई चल रही है। कुछ समय लगेगा पर आप सभी को मुआवजा अवश्य मिलेगा। रैयतों का कहना था कि सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद मुआवजा नहीं मिलता है।
अधिकारियों द्वारा काफी समझाने पर लगभग डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम खोला गया। मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बाड़ा मुखिया शोभा देवी आदि ग्रामीण मौजूद थे।यह भी पढ़ें- झारखंड में कब जारी होगी BJP उम्मीदवारों की पहली सूची? आ गया ताजा अपडेट, दावेदारों ने भी टिकट को लेकर दिया साफ संदेश
Train Cancelled: रेलयात्री ध्यान दें! दुर्गा पूजा के बीच बढ़ी परेशानी, 10 ट्रेनें कैंसिल; कई गाड़ियों का बदला रूट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।