Move to Jagran APP

गिरिडीह को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम क्वार्टर फाइनल में

अभिमन्यु कुमार ने 45 रन देकर दो तथा उत्सव कमल ने 35 रन देकर एक विकेट हासिल किए।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 05 Apr 2021 06:56 PM (IST)
Hero Image
गिरिडीह को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम क्वार्टर फाइनल में

फोटो-1

कोडरमा में नौ अप्रैल को ग्रुप ए की विजेता टीम से होगा चाईबासा का क्वार्टर फाइनल मैच

जागरण संवाददाता, चाईबासा : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कोडरमा में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर - 14 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप - डी के अपने अंतिम लीग मैच में सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम ने गिरिडीह को एक कड़े संघर्ष में 4 विकेट से पराजित कर न सिर्फ पूरे अंक हासिल किए बल्कि अपने तीनों लीग मैच जीतकर 12 अंकों के साथ ग्रुप का विजेता होने का भी गौरव प्राप्त किया।अब क्वार्टर फाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला ग्रुप - ए के उपविजेता टीम से 9 अप्रैल को कोडरमा में ही होगा। झुमरी तिलैया के सीएच हाई स्कूल मैदान पर खेले गए मैच में टास गिरिडीह के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 39.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाए। सबसे अच्छी बल्लेबाजी कुमार शुभम ने की जिसने 7 चौका एवं एक छक्का की मदद से 70 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में श्लोक कुमार ने 29, उत्सव कमल ने 25, सागर सिंह ने 20 तथा आदित्य साहु ने 16 रनों का योगदान दिया। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृपा सिधु चंदन ने 27 रन देकर 3 विकेट एवं आमर्तय चौधरी ने 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अमित सिंहदेव, रितिक सेठ एवं अनिश कुमार दास को एक-एक विकेट मिला।

जीत के लिए निर्धारित 40 ओवरों में 199 रनों का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने लक्ष्य को 37.5 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी अनीश कुमार दास ने की जिसने 83 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 61 नाबाद रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान दिव्यांशु यादव ने 6 चौकों की मदद से 35 रन, आमर्तय चौधरी ने 4 चौकों की मदद से 27 रन आदित्य प्रसाद ने 1 चौका की मदद से 20 नाबाद रन एवं जैनुल हक ने 11 रन बनाए। अनीश कुमार दास एवं आदित्य प्रसाद ने छठे विकेट के लिए 52 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहली•ा पर पहुंचाया। गिरिडीह की ओर से मुकेश वर्मा ने 38 रन देकर दो विकेट, अभिमन्यु कुमार ने 45 रन देकर दो तथा उत्सव कमल ने 35 रन देकर एक विकेट हासिल किए। मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम के अनीश कुमार दास को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।