वैक्सीनेशन की रफ्तार को मिला पेट्रोल का संग, जाने कैसे
पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नित नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
संसू, मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नित नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लेने वाले पहले 100 लोगों को उपहार स्वरूप एक-एक लीटर पेट्रोल और एक पौधा दिया गया। पौधे के लालन पालन का संकल्प भी लिया गया। वैक्सीनेशन विशेष कैंप का आयोजन चाईबासा जिला अंतर्गत मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास स्थित धनवार पेट्रोल पंप परिसर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड रांची, देवी फ्यूल्स सीकेपी, मधुसून महतो कॉलेज एंड ट्रस्ट, नायक किरो डिस्ट्रीब्यूटर व धनवार सर्विस स्टेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विशेष कैंप में वैक्सीन लेने वाले उत्साहित दिखे। वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव, डीएसपी दाऊद किड़ो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो व जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मौजूद अथितियों ने ग्रामीणों को कोरोना को लेकर जागरूक व वैक्सीन लेने के किये प्रेरित किया। इसके अलावा अन्य लोगों को भी वैक्सीन लेने हेतु प्रेरित करने को कहा इससे पूर्व सछ्वावना दिवस के मौके पर सभी अधिकारियों व ग्रामीणों ने सछ्वावना प्रतिज्ञा लेकर संविधान के अनुरूप कार्य करने का निर्णय लिया। कैंप में कुल 300 लोगों ने वैक्सीन लिया। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कन्हैया लाल उरांव, इंडियन ऑयल के चंद्रभूषण, उदय मांझी,हीरा लाल नायक, राजा धनवार, गंगा धनवार, कमल दीप सिंह, जॉन कुजूर, बनमाली आदि मौजूद थे।