बिन ब्याही मां का गैरकानूनी ढंग से पहले कराया प्रसव, मौत हुई तो बच्चे को बेचने चले आरोपित, पुलिस ने पकड़ा
मनोहरपुर थाना के तूरी टोला में भाड़े का मकान में गुआ थाना क्षेत्र के लिपुंगा गांव की एक बिन ब्याही मां की प्रसव के 24 घंटे बाद मौत हो गई और उसके बच्चे को बेचने के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों ने जानबूझकर युवती की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया जिससे एसकी मृत्यु हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 06 Oct 2023 01:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुरी टोला भट्टी मोहल्ला में एक युवती का अवैध रूप से घर में ही प्रसव कराने के पश्चात मृत्यु हो जाने तथा बच्चे की अवैध खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में आया है।
डिलीवरी के बाद युवती की हुई मृत्यु
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने एसडीओ पोड़ाहाट चक्रधरपुर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया।
जांचोपरान्त यह बात सामने आई कि सहिया साधना साहू, सहिया चान्दू पापिया तथा बच्चे को खरीदने वाली चण्डिल निवासी गुड्डी गुप्ता ने जान बूझकर पूर्व नियोजित तरीके से युवती मुन्नी चाम्पिया की जान को खतरे में डाल कर गैर संस्थागत प्रसव कराया, जिससे युवती की मृत्यु हो गई।
नवजात को बेचने के मामले में कई गिरफ्तार
तदोपरान्त प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर के टंकित आवेदन के आधार पर मनोहरपुर थाना कांड संख्या- 40/2023, 06 अक्टूबर 2023 धारा 304/370(4)/120(B) भारतीय दण्ड विधान एवं 81 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 दर्ज किया गया।
इस मामले में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साधना साहू पति संतोष साहू, निवासी टुरी टोला भट्टी टोला, मनोहरपुर, चांदू चाम्पिया पति-बिरंची चाम्पिया, निवासी घाटकुडी, थाना-गुवा एवं बच्चे को खरीदने की आरोपी गुड्डी गुप्ता उर्फ श्वेता कुमारी गुप्ता, पिता स्व. किशोरी लाल गुप्ता निवासी मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: आप भी कर सकते हैं यह गलती! पटरी पार करते वक्त महिला के दोनों हाथ कटे, गुरुमुख एक्सप्रेस की चपेट में आई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।