Hindi Jokes: आपके मूड को रिफ्रेश कर देंगे ये मजेदार जोक्स, पढ़कर आपकी भी फूट पड़ेगी हंसी
काम का प्रेशर और अन्य परेशानियां सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में जोक्स आपके मूड को बेहतर करने में काफी मदद कर सकता है। यह लंबे समय से हंसने का साधन रहा है। हंसना हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आप भी अक्सर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज के मजेदार जोक्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हंसने के लिए जोक्स एक बढ़िया तरीका है, जिसे लंबे समय से लोग पसंद करते आ रहे हैं। बच्चे हो या बड़े हर कोई इन दिनों हंसने के लिए जोक्स पढ़ना पसंद करता है। हंसने से शारीरिक और मानसिक सेहत बेहतर होती है। इसलिए जोक्स आपको हेल्दी बनाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है। ऐसे में पढ़ें कुछ मजेदार जोक्स-
बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी, लेकिन पप्पू नहीं हंसा।
बॉस- तुम्हें मेरा चुटकुला समझ में नहीं आया क्या?
पप्पू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है!
ये सुनते ही बॉस बेहोश
भिखारी- भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं।
राहगीर- तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा?
भिखारी- वजन देखना है कि कितना घटा!
लड़का- जरा मेरी आँखों में देखो,
क्या नजर आता है, सच-सच बताना,
लड़की- मुझे इनमें प्यार नजर आता है।
लड़का(गुस्से में)- ज्यादा बात मत बना।
मेरी आँख में मच्छर चला गया है।
गौर से देख और निकाल इसे।