Move to Jagran APP

घर में तैयार करें खट्टा-मीठा आम पापड़

By Edited By: Updated: Wed, 29 Jun 2016 04:06 PM (IST)
Hero Image
घर में तैयार करें खट्टा-मीठा आम पापड़

कितने लोगों के लिए : 6

सामग्री :

2 बड़े पके हुए आम, 2 टेबल स्पून चीनी, 2 हरी इलायची पिसी हुई।

विधि :

-आम को धोकर छील लें और गूदे को टुकड़ों में काट लें।

-आम के टुकड़े, चीनी और इलाइची मिलाकर मिक्सर में बारीक पीस लें।

-किसी बर्तन में आम और चीनी का ये पिसा हुआ घोल डालिये और आग पर पकने के लिये रख दीजिये।

पढ़ें: झटपट बनाएं चॉको इडली केक

-उबाल आने पर कड़छी से चलाते हुये 10 मिनट तक पकाये।

-किसी प्लेट या ट्रे को घी लगाकर चिकना कर लीजिये और इस आम के पके हुये घोल को प्लेट में डालकर पतला फैला दें।

-अब इस प्लेट को धूप में सुखाने के लिए रख दें। अगर तेज धूप है तो आम पापड़ सुबह से शाम तक ही सूख कर तैयार हो जाता है।

पढ़ें: बरसात में बनाएं ये मजेदार इडली फिंगर फ्राई

-धूप चले जाने के बाद आप आम पापड़ की प्लेट को कमरे या किचन में कही भी रख दें।

-आम पापड़ की प्लेट किचन के अन्दर आप बिलकुल पतला कपड़ा या जाली से ढंक कर रख सकते हैं।

पढ़ें: बच्चों संग बड़ों को भी भाये मैकरॉनी पुलाव

-पूरी तरह आम पापड़ के सूखने पर चाकू की सहायता से आम पापड़ को किनारे से अलग कर लीजिये और किनारे को हाथ से पकड़ कर पूरा पापड़ प्लेट से निकाल लीजिये. इस आम पापड़ को चाकू से अपने मन पसन्द आकार और साइज में काट सकते है। ये आम पापड़ के कटे हुये टुकड़े एक के ऊपर एक या कई टुकड़े रखकर परत लगाकर रखा जा सकता है।

ऐसी ही अन्य स्वादिष्टï रेसिपी के लिये क्लिक करें-