Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गर्मियों में ठंडक का एहसास कराएंगी बादाम कुल्फी, यहां जानें इसे बनाने की रेसिपी

गर्मियों में ठंडक पाने के लिए आइसक्रीम एक बेहतर विकल्प है। ऐसे में आप अपने घर पर एक खास कुल्फी बना सकते हैं, जिसका ठंडा और मीठा स्वाद सभी को खूब भाता है। इसे बनाने के लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद आप आसानी से इसे घर पर बना सकते हैं। आइए जानें इसे बनाने की रेसिपी।

By Swati SharmaEdited By: Updated: Thu, 13 Jun 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
गर्मियों में ठंडक का एहसास कराएंगी बादाम कुल्फी, यहां जानें इसे बनाने की रेसिपी

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 3 कप गाढ़ा दूध
  • 1 कप ताजी क्रीम
  • 2 कप उबले और छिले हुए, पिसे हुए बादाम
  • केसर के धागे
  • 6 पीस पिस्ता
  • 3 बड़े चम्मच ब्लांच किये हुए बादाम

विधि :

  • एक बड़े कटोरे में पिसे हुए बादाम, क्रीम और गाढ़ा दूध डालें। इन्हें एक साथ गाढ़ा होने तक फेंटें और एक तरफ रख दें।
  • फिर, एक सॉस पैन लें और उसमें दूध डालें। इसे तेज आंच पर गर्म करें और दूध को उबाल लें। जब दूध उबलने लगे तो इसमें केसर के धागे डाल दीजिए और अच्छी तरह मिलाएं। पैन को आंच से उतार लें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसे बादाम के मिश्रण में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। स्थिरता मलाईदार और गाढ़ी होनी चाहिए।
  • अब एक और पैन लें, इसे मध्यम आंच पर गर्म करें। पैन में मोटे कटे हुए पिस्ता और बादाम डालकर कुछ सेकेंड के लिए सूखा भून लीजिए।
  • एक बार हो जाने पर, उन्हें कुल्फी मिश्रण में डालें, कुछ को गार्निश के लिए बचाकर रखें। अच्छी तरह मिलाएं और मिश्रण को कुल्फी के सांचों में डालें।
  • अब ऊपर से ढक्कन (यदि उपलब्ध हो) या बटर पेपर से ढक दें। इन्हें 4 घंटे या सेट होने तक फ्रीजर में रखें।
  • इसके बाद, कुल्फी को सांचे से निकालें और बचे हुए कुछ पिस्ते और बादाम छिड़कें। बेहतर पाक अनुभव के लिए इस स्वादिष्ट मिठाई को ठंडे फालूदा के साथ परोसें।
Picture Courtesy: Freepik