Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नींद से जुड़ी समस्या में कारगर है केले की चाय, इस विधि से करें तैयार

केले पोटेशियम, मैग्नीशियम और आवश्यक अमीनो एसिड का एक अच्छा स्रोत हैं, जो मांसपेशियों को आराम देते है। केले की चाय तनाव को कम करने और अनिद्रा जैसे नींद संबंधी विकारों को रोकने में भी काफी कारगर है।

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Sun, 19 Mar 2023 07:43 PM (IST)
Hero Image
नींद से जुड़ी समस्या में कारगर है केले की चाय, इस विधि से करें तैयार

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 250 मिली पानी
  • 1/2 कच्चा केला
  • 1 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर

विधि :

  • सबसे पहले एक पैन में थोड़ा पानी डालकर इसे उबलने दें।
  • अब एक कच्चा केला लें और इसे छोटे-छोटे स्लाइस (छिलके सहित) में काट लें।
  • इसके बाद कटे हुए केले को गर्म उबलते पानी में डाल दें।
  • इसे तब तक उबलने दें जब तक कि केले के छिलका उतरना शुरू न हो जाए।
  • अब केले के पानी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं और इसे कुछ मिनट के लिए पकने दें।
  • अब इस मिश्रण को एक कप में छान लें और बिस्तर पर जाने से आधे घंटे पहले पी लें।

Picture Courtesy: Freepik