Winter Snack: सर्दियों में छोटी भूख के लिए खाएं गुड़ मखाना, ताकत के अलावा मिलेगा कैरेमेल पॉपकॉर्न का टेस्ट
Winter Snack: लोहड़ी भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन गुड़ मखाना खाने का मौसम अब भी है। सर्दियों के दौरान सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यंजनों में से एक, गुड़ मखाना सभी को पसंद और पसंद आता है। जानें इसे बनाने की आसान विधी।
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
-घी - 1 बड़ा चम्मच
-मखाना - 4 कप (100 ग्राम)
-गुड़ - ½ कप (125 ग्राम)
-बेकिंग सोडा - ½ छोटा चम्मच
-तिल - ¼ कप (35 ग्राम)
-सौंफ - 2 छोटे चम्मच
विधि :
- एक कड़ाही में घी डालकर उसमें मखानों को मध्यम आंच पर भूनें और एक तरफ रख दें।
- फिर इसमें घी और गुड़ डालकर मिला लें और इसे कैमारेलाइज कर लें।
- कैरेमलाइज्ड गुड़ और घी के मिश्रण में बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में भुने हुए मखाने, तिल, काली मिर्च, अदरक पाउडर, काला नमक, सौंफ और एक चुटकी नमक डालकर सभी चीजों को एक साथ मिक्स कर लें।
- इसे एक ट्रे में ट्रांसफर करें और ठंडा होने दें। जो मखाने आपस में चिपक गए हैं उन्हें अलग कर लें और परोसें।