घर पर बनाना चाहते हैं होटल जैसा चीज नूडल्स, बस ट्राई करें ये रेसिपी
बच्चे हो या बड़े, सभी चीज नूडल्स खाना पसंद करते हैं। आप आसान तरीके से इसे घर पर बना सकते हैं। आइए जानते हैं बनाने की विधि।
By Saloni UpadhyayEdited By: Updated: Fri, 19 May 2023 06:48 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
300 ग्राम मैगी नूडल्स, 1 पीली शिमला मिर्च, 2 मुट्ठी मटर, काली मिर्च आवश्यकता अनुसार, 3 बड़े चम्मच मैगी मसाला, 4 हरी मिर्च, 1 कप कद्दूकस किया हुआ मोज़ेरेला चीज़, 1 लाल शिमला मिर्च, नमक आवश्यकतानुसार, पानी आवश्यकतानुसार, 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 प्याज
विधि : - इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च, प्याज और हरी मिर्च को धोकर काट लें। - अब नूडल्स को उबाल लें।
- इसके बाद एक बर्तन लें और उसमें मैगी नूडल्स उबाल लें। - जब नूडल्स पके हुए दिखाई दें तो अतिरिक्त पानी निकाल दें और नूडल्स को एक तरफ रख दें।
- एक पैन में थोड़ा सा तेल डालें और सब्जियों को भूनें। - जब सब्जियां सुनहरे रंग की हो जाएं तो पनीर के साथ मसाले डालें। - आखिर में मैगी मसाला और पका हुआ मैगी नूडल्स डालें, थोड़ा पानी छिड़कें और ढक्कन को ढक दें। - जब यह पक जाए, तो कद्दूकस किए पनीर से गार्निश करें और आनंद लें।