Move to Jagran APP

स्वादिष्ट चिकन वेजिटेबल सूप बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें यह विधि

सब्जियों और चिकन के छोटे-छोटे टुकड़ों से आप स्वादिष्ट सूप बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इसकी आसान विधि।

By Saloni UpadhyayEdited By: Updated: Sat, 19 Aug 2023 05:03 PM (IST)
Hero Image
स्वादिष्ट चिकन वेजिटेबल सूप बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें यह विधि

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

1 कप कटा हुआ चिकन, कटी हुई गाजर, आधा कप मटर, आधा कप कॉर्न, स्वादानुसार नमक, 1 टी स्पून अजवाइन, 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, गार्निश के लिए धनिया पत्ता

विधि :

  • चिकन को थोड़े से नमक के साथ नरम होने तक उबालें। शोरबा बचा लें।
  • एक अलग पैन में शोरबा उबालें, सब्जियां, थोड़ा नमक, काली मिर्च पाउडर और अजवायन डालें।
  • सब्जियों के नरम होने तक उबालें।
  • उबला हुआ कटा हुआ चिकन डालें, कुछ मिनट तक पकाएं।
  • धनिये की पत्तियों से गार्निश करें और गरमागरम परोसें।