Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस तरह बनाएं लौकी का चीला, स्वाद और सेहत से है भरपूर

हम सभी जानते हैं कि लौकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होती है, लेकिन कई लोग इस सब्जी को देखकर मुंह बनाते हैं। ऐसे में आज आपको लौकी का चीला बनाने की रेसिपी बताएंगे। जो पौष्टिक होने के साथ स्वाद से भरपूर है।

By Saloni UpadhyayEdited By: Updated: Wed, 25 Oct 2023 02:12 PM (IST)
Hero Image
इस तरह बनाएं लौकी का चीला, स्वाद और सेहत से है भरपूर

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

1 कप बेसन, 2 कप कद्दूकस की हुई लौकी, बारीक कटा हुआ टमाटर, 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच जीरा पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच सरसों का तेल

विधि :

  • एक बड़े कटोरे में कद्दूकस की हुई लौकी लें।
  • इसमें बेसन और ऊपर बताए गए सभी सामग्री मिक्स करें।
  • इस मिश्रण में थोड़ा- सा पानी मिलाकर बैटर तैयार कर लें।
  • बैटर को न ज्यादा गाढ़ा बनाएं और न पतला।
  • चीला पकाने के लिए एक पैन गर्म करें और इसमें थोड़ा-सा तेल डालें।
  • अब इस पर बैटर का घोल डालें और इसे अच्छी तरह फैला दें।
  • धीमी आंच पर इसे पकाएं और दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।
  • तैयार है लौकी का चीला।