Move to Jagran APP

Lemon Iced Tea: तपती गर्मी से बचाएगी लेमन आइस्ड टी, इस आसान रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

भीषण गर्मी के ये दिन सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियां लेकर आते हैं। ऐसे में, सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को हाईड्रेटेड रखना, नहीं तो आप चक्कर, उल्टी, मतली, सिरदर्द और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं। तो चलिए, आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताते हैं, जिससे आप लू के थपेड़ों से भी बचेंगे और शरीर में एनर्जी की कमी भी महसूस नहीं होगी। ये है लेमन आइस्ड टी, जिसे बनाने में आपको मात्र 10 मिनट से ज्यादा नहीं लगेंगे।

By Nikhil PawarEdited By: Updated: Mon, 20 May 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
Lemon Iced Tea: तपती गर्मी से बचाएगी लेमन आइस्ड टी, इस आसान रेसिपी से मिनटों में करें तैयार

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • पानी- 1 लीटर
  • चाय पत्ती- 2 चम्मच
  • चीनी- 2 चम्मच
  • नींबू- 1
  • नींबू के स्लाइस- गार्निश के लिए
  • पुदीने की पत्तियां- गार्निश के लिए
  • बर्फ के टुकड़े- 1 कप

विधि :

  • लेमन आइस्ड टी बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेना है।
  • इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालें और 2 मिनट पकने दें।
  • अब इसमें चीनी एड कर दें और जब यह घुल जाए, तो इसमें नींबू भी निचोड़ दें।
  • फिर इसे थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा कर लें और इसके बाद गिलास में बर्फ के टुकड़े डालकर इसे सर्व करें।
  • बस तैयार है आपकी चिल्ड लेमन आइस्ड टी। अब इसे पुदीने की पत्तियों और नींबू के स्लाइस के साथ गार्निश करके ठंडा-ठंडा पिएं।
Image Source: Freepik