Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dahi Lassi: गर्मियों में इस तरीके से बनाकर पिएं दही की लस्सी, स्वाद के साथ सेहत को मिलेगा दोगुना फायदा

गर्मी के दिनों में दही का सेवन पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे न सिर्फ शरीर को ठंडक मिलती है, बल्कि पाचन भी दुरुस्त रहता है। दही से बनी लस्सी का मजा इस मौसम में ही सबसे ज्यादा आता है। चलिए आज आपको इसे बनाने की एक शानदार रेसिपी बताते हैं, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी दोगुना फायदा देगी।

By Nikhil PawarEdited By: Updated: Wed, 12 Jun 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
Dahi Lassi: गर्मियों में इस तरीके से बनाकर पिएं दही की लस्सी, स्वाद के साथ सेहत को मिलेगा दोगुना फायदा

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

  • दही – 1/2 किलो
  • चीनी – 1/2 कप
  • दूध – 1 कप
  • टूटी फ्रूटी – 1 टी स्पून
  • मलाई – 2 टी स्पून
  • काजू-बादाम – जरूरत के मुताबिक
  • आइस क्यूब्स – जरूरत के मुताबिक

विधि :

  • दही की लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले इसे कुछ देर फ्रिज में ठंडा होमे के लिए रख दें।
  • इसके बाद इसे एक बर्तन में निकालकर मथनी की मदद से मथ लें।
  • फिर इसमें चीनी डालकर अच्छे से घुल जाने तक मिला लें।
  • इसके बाद मथे हुए इस दही में ठंडा दूध डालें और एक बार फिर इसे थोड़ा फेंट लें।
  • दही स्मूथ हो जाए, तो लस्सी को सर्विंग गिलास में निकालें और ऊपर से आइस क्यूब्स डालें।
  • इसके बाद लस्सी पर ताजा मलाई डालें और फिर बारीक कटे काजू-बादाम और टूटी-फ्रूटी से गार्निश करें।
  • बस तैयार है आपकी शानदार लस्सी। ठंडा-ठंडा ही इसका लुत्फ उठाएं।
Image Source: Freepik