Move to Jagran APP

Kesari Bhat: अपनी स्वीट क्रेविंग को शांत करने के लिए बनाएं ये टेस्टी डिश, जानें बनाने की आसान विधि

खाने के बाद कुछ मीठा खाने की इच्छा होना बेहद स्वाभाविक है। इसके लिए आप एक काफी स्वादिष्ट और आसान डेजर्ट की रेसिपी बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए केसरी भात बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाने में आधे घंटे से भी कम समय लगता है। जानें इस टेस्टी डिश को बनाने की आसान रेसिपी।

By Swati SharmaEdited By: Updated: Fri, 09 Feb 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
Kesari Bhat: अपनी स्वीट क्रेविंग को शांत करने के लिए बनाएं ये टेस्टी डिश, जानें बनाने की आसान विधि

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 1 कप सूजी
  • 1/2 कप घी
  • 1 कप चीनी
  • 2 चुटकी केसर
  • 20 काजू

विधि :

  • एक पैन में घी गर्म करें। रवा डालकर 5 मिनट तक अच्छे से भून लें। इसी बीच एक दूसरे पैन में 2 कप पानी उबाल लें। इसके अलावा केसर को 1/4 कप पानी में भिगो दीजिये।
  • अब भुने हुए रवा में उबला हुआ पानी डालें और लगातार चलाते रहें ताकि गुठलियां न पड़ें। चीनी डालें और पूरी तरह घुलने तक अच्छी तरह मिलाएं। अंत में केसर भिगोया हुआ पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • मिश्रण को ढक्कन से ढककर 2-3 मिनिट और पकने दीजिये। ढक्कन लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि मिश्रण में कोई गुठलियां न हों।
  • अब एक पैन में घी डालकर, काजू भून लें और इसके बाद इसे एक केसरी भात में काजू मिलाएं और परोसें।
Picture Courtesy: Instagram