Move to Jagran APP

Sabudana Ladoo: साबुदाने के लड्डू से बनाएं अपने व्रत का खाना मजेदार, जानें इसे बनाने की

व्रत में साबुदाने की खीर और खिचड़ी खाते हैं, यह तो सुना होगा। लेकिन क्या आपको साबुदाने के लड्डुओं के बारे में पता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, साबुदाने के लड्डू बनाने की रेसिपी। इसे बनाना बेदह ही आसान होता है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। जानें इसे बनाने की विधि।

By Swati SharmaEdited By: Updated: Thu, 19 Oct 2023 06:21 PM (IST)
Hero Image
Sabudana Ladoo: साबुदाने के लड्डू से बनाएं अपने व्रत का खाना मजेदार, जानें इसे बनाने की

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

2 कप साबूदाना

1 कप सूखा नारियल

½ कप घी

8-10 काजू, मोटे कटे हुए

1½ कप पिसी हुई चीनी

½ छोटा चम्मच हरी इलायची पाउडर

¼ छोटा चम्मच जायफल पाउडर

विधि :

1. साबूदाना को एक नॉन-स्टिक पैन में 25-30 मिनट तक या हल्का भूरा होने तक सूखा भून लें। ठंडा करके बारीक पीस लें

2. सूखे नारियल को एक दूसरे नॉन-स्टिक पैन में खुशबू आने तक सूखा भून लें. - इसमें पिसा हुआ साबूदाना डालकर एक मिनट तक और भून लीजिए.

3. तीसरे नॉन-स्टिक पैन में घी गरम करें, उसमें काजू डालें और हल्का भूरा होने तक भून लें। नारियल-साबूदाना का मिश्रण डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। पिसी चीनी, इलायची पाउडर और जायफल पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। 5-7 मिनट तक पकाएं.

4. तैयार मिश्रण को बराबर भागों में बांट लें और उन्हें लड्डू का आकार दें.

5. लड्डुओं को एक सर्विंग प्लेट पर रखें और तुरंत परोसें।