Move to Jagran APP

घर पर ही खाना चाहते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन, तो इस आसान विधि से बनाएं लाहौरी कड़ाई चिकन

सावन का महीना खत्म हो चुका है और अब नॉनवेज के शौकीन लोग अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। अगर आप भी चिकन लवर हैं और घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन खाना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लाए हैं, स्वादिष्ट लाहौरी कड़ाई चिकन की आसान सी रेसिपी

By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Thu, 07 Sep 2023 05:16 PM (IST)
Hero Image
घर पर ही खाना चाहते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल चिकन, तो इस आसान विधि से बनाएं लाहौरी कड़ाई चिकन

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 500 ग्राम टुकड़ों में कटा चिकन
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 1 कटा हुआ बड़ा प्याज
  • 2 कटा हुआ टमाटर
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/4 कप दही
  • नमक स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती (गार्निश के लिए)

विधि :

  • सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। अब इसमें जीरा डालें और फूटने दें। इसके बाद कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
  • अब अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर और हरी मिर्च डालें और सभी को टमाटर के नरम होने तक पकाएं।
  • जब टमाटर से तेल अलग हो जाए, तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और कुछ मिनट तक पकाएं।
  • इसके बाद, चिकन के टुकड़े डालें और उन्हें मसालों के साथ अच्छी तरह से कोट करें।
  • आंशिक रूप से पकने तक तेज आंच पर पकाएं, फिर आंच कम करें और दही डालें।
  • इसके बाद इसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि चिकन पूरी तरह से पक न जाए।
  • एक बार पक जाने पर, कसूरी मेथी और गरम मसाला छिड़कें और हरे धनिए से सजाकर गरमागरम परोसें।