Lauki Roti: बॉडी को करना चाहते हैं डीटॉक्स तो डिनर में खाएं लौकी की रोटी
Lauki Roti: डिटॉक्स ड्रिंक तो आपने खूब सुना होगा। लेकिन आज हम आपको डीटॉक्स रोटी की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आटा और सब्जी का मिश्रण है। यह रोटी आपके शरीर को हाइड्रेटेड और ठंडा रखने में मदद करती है। आज ही इस लौकी की रोटी की रेसिपी ट्राई करें-
By Ritu ShawEdited By: Updated: Mon, 20 Feb 2023 06:18 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
-1 कप कद्दूकस की हुई लौकी
-1 कप अट्टा
विधि :
1. एक बाउल में लौकी और आटा डालें।
2. अपने हाथों का उपयोग करके आटा गूंथ लें।3. फिर रोटियों को बेलन से बेल लें और तवे पर दोनों तरफ से सेंक लें।
4. गर्मागर्म रोटी को घी के साथ परोसें।