नवरात्र में व्रत के लिए परफेक्ट है मखाने की खीर, इस आसान विधि से करें झटपट तैयार
नवरात्र का पर्व शुरू हो चुका है। देशभर में लोग इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व के दौरान लोग मां दर्गा की उपासना करते हैं और व्रत-उपवास करते हैं। अगर आप भी इन दिनों व्रत कर रहे हैं, तो फलाहार मखाने की खीर ट्राई कर सकते हैं। यहां जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी-
By Harshita SaxenaEdited By: Updated: Mon, 16 Oct 2023 02:32 PM (IST)
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
- 1 लीटर फुल क्रीम दूध
- 1/3 कप गुड़ पाउडर या चीनी
- 1 बड़ा चम्मच घी
- 50 ग्राम मखाना
- 1/4 छोटा चम्मच जायफल पाउडर
- 1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- 8-10 केसर के रेशे
- 6-7 बादाम
- 6-7 पिस्ता
विधि :
- मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक मोटे तले वाले पैन में घी डालें।
- फिर इसमें मखाने डालकर बिना रंग बदले हल्का पक जाने तक भून लें।
- अब दूध मिलाएं और इसे तब तक पकाते रहें जब तक कि यह एक स्मूद मलाई न बन जाए।
- इसके बाद इसमें गुड़ या चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- फिर इसमें 1/2 छोटी चम्मच दूध में भिगोया हुआ केसर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- फिर इसमें जायफल और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
- अंत में कटे हुए बादाम और पिस्ते से सजाकर गर्म या ठंडा परोसें।